अपडेटेड 6 August 2021 at 22:38 IST
सोनू सूद बदलेंगे ‘ग्रामीण यात्रा का चेहरा’, लॉन्च किया अपना ट्रैवल यूनियन और ऐप
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने इतने दान कार्यों के बाद अब ट्रैवल सेक्टर में छोटे व्यवसायों को अपना समर्थन देने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) ने इतने दान कार्यों के बाद अब ट्रैवल सेक्टर में छोटे व्यवसायों को अपना समर्थन देने की दिशा में कदम बढ़ाया है। उन्होंने शुक्रवार को सोशल मीडिया के जरिए घोषणा की है कि उन्होंने अपना ट्रैवल यूनियन और एक ऐप लॉन्च किया है जो ग्रामीण यात्रा का चेहरा बदल देगा।
सोनू सूद ने ट्रैवल यूनियन को टैग करते हुए और लोगों से ऐप डाउनलोड करने का आग्रह करते हुए पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- “आइए @Travelunion_TU के साथ ट्रैवल इंडस्ट्री का भविष्य बदलें, भारत के पहले ग्रामीण ट्रैवल एजेंट नेटवर्क बनाने में आज मेरे साथ जुड़ें। आज ही मुफ्त ऐप डाउनलोड करें और एक सफल कल का रास्ता खोल दें।”
सोनू सूद की ट्रैवल यूनियन पहल के बारे में जानिए-
सोनू सूद देश में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ा रहे हैं। एक्टर ने अपनी अगली पहल के माध्यम से, ट्रैवल इंडस्ट्री में छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने और उनका समर्थन करने की योजना बनाई है। उनका काम मुख्य रूप से देश के ग्रामीण हिस्सों में कारोबार के इर्द-गिर्द घूमेगा।
गौरतलब है कि सोनू सूद ने हमेशा छोटे व्यवसायों का समर्थन करने के लिए बड़े कदम उठाए हैं और अपने फॉलोअर्स से भी ऐसा करने का आग्रह किया है। उन्होंने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक छोटा सा जूस सेंटर चलाने वाले व्यक्ति के साथ बातचीत करते हुए अपना एक वीडियो अपलोड किया था। सूद ने वीडियो में, अपने लिए एक मीठा-नींबू का रस बनाया और दर्शकों से छोटे व्यवसायों को अपना समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने लिखा, “छोटे व्यवसाय हमारे देश की रीढ़ हैं #supportsmallbusiness #support।”
बता दें कि एक्टर सोनू सूद कोविड-19 महामारी के कारण कई छोटे व्यवसाय बंद होने के कारण, अक्सर सोशल मीडिया के जरिए इन कारोबारों का समर्थन करने के लिए दूसरों से आग्रह कर रहे हैं। सूद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी अपलोड किया था जिसमें वह साइकिल पर रोटी और अंडे बेचने वाले एक विक्रेता के रूप में नजर आए। उन्होंने वीडियो में कहा कि मॉल बंद होने से कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये छोटे व्यवसाय खुले हैं और काम की तलाश में हैं। सूद ने अपने अनूठे उद्यम का नाम "सोनू सूद की सुपरमार्केट" रखा था। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, "फ्री होम डिलीवरी। हर 10 अंडों के साथ 1 ब्रेड फ्री #supermarket #supportsmallbusiness।"
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 August 2021 at 22:33 IST