sb.scorecardresearch

Published 15:22 IST, November 27th 2024

शीशे के सामने खड़े हुए सोनू सूद , बोले- ‘ये झूठ नहीं बोलता’

हिंदी सिनेमा के दमदार अदाकार और आम लोगों की मदद को तैयार रहने वाले स्टार सोनू सूद ने एक तस्वीर साझा की।

Follow: Google News Icon
  • share
Sonu Sood
Sonu Sood | Image: Instagram

हिंदी सिनेमा के दमदार अदाकार और आम लोगों की मदद को तैयार रहने वाले स्टार सोनू सूद ने एक तस्वीर साझा की।

इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा, “दर्पण झूठ नहीं बोलता।“ शीशे में ‘सिंह इज किंग’ अभिनेता अपनी फिट बॉडी पर इतराते नजर आ रहे हैं। अभिनेता की पोस्ट पर प्रशंसकों के साथ ही उनके योग प्रशिक्षक योगेश भाटिजा ने भी कमेंट किया। योगेश ने कहा, “दीवार, दीवार पर दर्पण है, जो कि बिखरा हुआ है।“

सोनू सूद के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं और अपने किरदार पर काफी मेहनत भी कर रहे हैं। अभिनेता अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इसके साथ ही वह ‘फतेह’ से जुड़ी अपडेट भी सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं।

‘फतेह’ का निर्देशन भी सोनू सूद ही कर रहे हैं। साइबर अपराध पर आधारित फिल्म में सोनू सूद के साथ जैकलीन फर्नांडिज, नसीरुद्दीन शाह भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। शक्ति सागर प्रोडक्शंस और जी स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म में साइबर अपराध की जटिलताओं को दिखाया जाएगा। फिल्म में कुछ एक्शन सीन्स को हॉलीवुड स्टंट विशेषज्ञ ली व्हिटेकर की देखरेख में पूरा किया गया है।

सोनू सूद सोशल वर्कर भी हैं, उन्होंने कोविड-19 के दौरान लोगों की काफी मदद की और उन्हें कई तरह से लाभ पहुंचाया। इस बीच बता दें, साउथ के साथ बॉलीवुड में सफल अभिनेता की लिस्ट में शामिल सोनू सूद को हाल ही में थाइलैंड सरकार ने टूरिज्म ब्रांड एंबेसडर चुना है। इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो वाली न्यूज पेपर की एक कटिंग शेयर कर सोनू सूद ने दी।

अभिनेता ने लिखा “थाईलैंड में पर्यटन के लिए ब्रांड एंबेसडर और सलाहकार के रूप में नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं और इसे विनम्रता से स्वीकार करता हूं।“ यही नहीं अभिनेता ने बताया कि फैमिली के साथ पहली विदेश यात्रा थाइलैंड की ही थी।

 ये भी पढ़ेंः Aditi-Siddharth: पहले मंदिर में शादी, अब किले में की रॉयल वेडिंग, लाल लहंगे में सुंदर लगीं अदिति

Updated 15:22 IST, November 27th 2024