sb.scorecardresearch

अपडेटेड 08:28 IST, February 3rd 2025

Sonu Nigam की लाइव शो से पहले बिगड़ी तबीयत, दर्द से कराहते रहे, फिर भी किया परफॉर्म, बोले- मां सरस्वती का हाथ...

Sonu Nigam Health: मशहूर सिंगर सोनू निगम का हाल ही में पुणे में लाइव कॉन्सर्ट था जिससे पहले उनकी पीठ में अचानक ही तेज दर्द उठने लगा।

Sonu Nigam Health
सोनू निगम की लाइव कॉन्सर्ट से पहले बिगड़ी तबीयत | Image: @sonunigamofficial

Sonu Nigam Health: दुनियाभर में अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरने वाले सिंगर सोनू निगम इन दिनों काफी दर्द में हैं। उनका हाल ही में पुणे में लाइव कॉन्सर्ट था जिससे पहले उनकी पीठ में अचानक ही तेज दर्द उठने लगा। उन्होंने जैसे-तैसे शो में पूरी एनर्जी के साथ परफॉर्म किया जिसे देखने के बाद फैंस उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं।

सोनू निगम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ अपना हेल्थ अपडेट शेयर किया है। एक वीडियो उनके पुणे कॉन्सर्ट से ठीक पहले का है जिसमें सिंगर बता रहे हैं कि कैसे पहले कभी उन्हें शो से पहले इतना दर्द नहीं हुआ। वो वीडियो में मसाज करवाते भी देखे जा सकते हैं।

सोनू निगम की लाइव कॉन्सर्ट से पहले बिगड़ी तबीयत

वीडियो में वो बता रहे हैं कि उन्हें पीठ और पैरों में काफी तेज दर्द हो रहा था। जब उनकी मसाज हो रही थी, तब सोनू दर्द से कराहते भी नजर आए। फिर वो पीठ पर बेल्ट बांधकर अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो जाते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा-

कुछ लोगों ने भविष्यवाणी की है कि यह साल एक्सीडेंट और मेडिकल इशू से भरा रहेगा। मुझे लगता है वे सही बोल रहे हैं। इस तरह मैं आज पुणे में मंच पर जा रहा हूं। यह हर किसी को फन लगता है लेकिन शोबिज एक बहुत ही मुश्किल पेशा है। देवी सरस्वती आज मेरा हाथ और भी मजबूती से थामना।

सोनू निगम ने ऐसे किया खुद को कॉन्सर्ट के लिए तैयार

सोनू निगम ने आगे लाइव शो होने के बाद भी एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने फैंस को BTS की झलक दिखाई। इस वायरल वीडियो में सिंगर अपनी परफॉर्मेंस के लिए तैयार होते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये उनकी लाइफ का सबसे मुश्किल लेकिन संतुष्टि देने वाला दिन था। जब वो गा रहे थे, तब उनकी रीढ़ में ऐंठन हो गई। उन्होंने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला और फैंस को एंटरटेन किया। 

कल हो ना हो फेम सिंगर ने आगे ये भी बताया कि कैसे एक समय पर दर्द इतना बढ़ गया था कि उनसे सहन नहीं हो रहा था। उन्हें ऐसा लग रहा था मानो किसी ने उनकी रीढ़ में सुई चुभा दी हो। सोनू ने लिखा कि उनके सिर पर मां सरस्वती का हाथ था जिस वजह से वो अपने फैंस के लिए पुणे में लाइव परफॉर्म कर पाए। इस बीच, फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 

ये भी पढे़ंः Deva Day 3: ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने तोड़ा दम! फिर भी शाहिद कपूर ने इस मामले में सबको पछाड़ा

पब्लिश्ड 08:28 IST, February 3rd 2025