अपडेटेड 12 November 2024 at 21:12 IST

शादी की सालगिरह पर रोमांटिक हुईं सोनाली बेंद्रे, पति गोल्डी संग शेयर की पोस्ट

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और एवरग्रीन अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी। अभिनेत्री और गोल्डी शादी की 22वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं।

Sonali Bendre, Goldie Behl
सोनाली बेंद्रे, गोल्डी बहल | Image: Instagram

फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और एवरग्रीन अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने पति गोल्डी बहल के साथ सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी। अभिनेत्री और गोल्डी शादी की 22वीं सालगिरह का जश्न मना रहे हैं।

इस मौके को और भी खास बनाने के लिए अभिनेत्री ने अपनी रोमांटिक और प्यारी यादों को समेटे हुए एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया। सोनाली ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा “22 एट गोल्डी बहल।” सरल कैप्शन के साथ रोमांटिक वीडियो मोंटाज उनके खूबसूरत रिश्ते को बयां करता नजर आया।

‘हम साथ साथ हैं’ अभिनेत्री ने फिल्म ‘दो पत्ती’ के गाने ‘मैया तेरी मेरी एक जिंद जान है’ को भी वीडियो मोंटाज के बैकग्राउंड में एड किया, जिसे संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा ने गाया है। वीडियो में सोनाली और गोल्डी की खूबसूरत तस्वीरें शामिल हैं।

इससे पहले अभिनेत्री ने अपनी शादी की 20वीं सालगिरह पर अपने पारिवारिक अल्बम से दो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की थीं। वीडियो मोंटाज के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “तब अब हमेशा के लिए।”

Advertisement

गोल्डी बहल के साथ सोनाली बेंद्रे 12 नवंबर, 2002 को शादी के बंधन में बंधी थीं। मुंबई में आयोजित रिसेप्शन पार्टी में फिल्म जगत के तमाम सितारों के साथ ही राजनीतिक हस्तियों ने शिरकत कर जोड़े को शुभकामनाएं दी थीं। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम उन्होंने रणवीर रखा है।

कैंसर पर जीत हासिल करने वाली 'सरफ़रोश' अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि "शादी का मतलब है एक-दूसरे के साथ खुशी और दुख के समय में साथ खड़े रहना है और मेरे पति मेरी ताकत हैं।“

Advertisement

ये भी पढ़ेंः सालों तक पत्नी को धोखा देता रहा एक्टर, कई महिलाओं संग बनाए संबंध, तलाक के बाद फिर उसी से की शादी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 12 November 2024 at 21:12 IST