अपडेटेड 4 February 2024 at 23:52 IST

Sonali Bendre से लीजा रे तक, कैंसर के खिलाफ जंग जीत चुके हैं ये सेलेब्स; संघर्ष को किया बयां

Cancer जैसी घातक बीमारी से जूझ चुके Sonali Bendre से लेकर Lisa Ray तक कई सेलेब्स ने अपने संघर्ष को बयां किया।

Follow : Google News Icon  
World Cancer Day Celebrity
कैंसर के खिलाफ जंग जीत चुके हैं ये सेलेब्स | Image: instagram

World Cancer Day Celebrity: हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन कैंसर के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने, इसकी रोकथाम और उपचार को बढ़ावा दिया जाता है। वहीं इस मौके पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए नरगिस दत्त फाउंडेशन द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसका हिस्सा कैंसर से जंग जीत चुके कई सेलेब्स भी बने। इस दौरान उन्होंने अपने संघर्ष को भी बयां किया।

नरगिस दत्त फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व कैंसर दिवस के कार्यक्रम में एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे, अभिनेत्री लीजा रे से लेकर कई सेलेब्स पहुंचे थे और सभी ने अपने-अपने कैंसर के दिनों के संघर्ष को याद करते हुए उस दर्द को बयां किया।

Lisa Ray ने बयां किया अपना दर्द, कहा- जिंदगी और मौत...

मल्टीपल मायलोमा (प्लाज्मा कोशिकाओं का कैंसर) से लड़ने वाली एक्ट्रेस और मॉडल लीजा रे ने कहा कि 2009 में उनके इस बीमारी से पीड़ित होने का पता चलने के बाद से यह शायद 15वां विश्व कैंसर दिवस है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘‘यह देखते हुए बहुत अच्छा लगा कि मुझे जीवित रहने के लिए कुछ वर्ष का समय मिला था। मेरे सामने इस बीमारी से लड़ने और जीवित रहने की चुनौती बनी हुई थी।’’

इन फिल्मों से लीजा रे को मिली पहचान

'वॉटर' और 'कसूर' जैसी फिल्मों के जरिए लोकप्रियता हासिल करने वाली लीजा रे ने कहा कि आज उनकी सबसे ज्यादा दिलचस्पी इस बात में है कि लोगों को कैंसर से कैसे बचाया जा सकता है।

Advertisement

'फाउंडेशन में चल रहे प्रयास वास्तविक अंतर ला रहे हैं'

वहीं एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी नरगिस दत्त फाउंडेशन द्वारा आयोजित विश्व कैंसर दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सोनाली ने इंस्टाग्राम पर प्रिया दत्त के साथ एक तस्वीर साझा की। जिसमें उन्होंने लिखा, नरगिस दत्त फाउंडेशन के साथ विश्व कैंसर दिवस मना रही हूं। प्रिया दत्त फाउंडेशन में चल रहे प्रयास वास्तविक अंतर ला रहे हैं। अच्छा काम करते रहें, शुभकामनाएं!

आपको बता दें कि Sonali Bendre को साल 2018 में 'हाई ग्रेड' कैंसर से पीड़ित होने का पता चला था और करीब तीन साल के संघर्ष के बाद 2021 में उन्हें कैंसर मुक्त घोषित कर दिया गया था। अपने इन्हीं संघर्षों को एक्ट्रेस ने याद किया।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Himachal से J&K तक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे सैलानी, देखें खूबसूरत तस्वीरें

आयुष्मान खुराना ने शेयर की पत्नी के कैंसर की कहानी

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप के स्तन कैंसर से जूझने की कहानी साझा की। खुराना ने पत्नी के लिए इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाला ‘नोट’ साझा किया।

बेटे बाबिल खान ने पिता इरफान खान के संघर्ष को किया याद

दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने भी इस अवसर पर अपने पिता और उनके संघर्ष को याद किया।

यह भी पढ़ें… Ayodhya राम मंदिर जैसी भव्यता और संगमरमर के 402 स्तंभ, अबू धाबी की अनदेखी तस्वीरें

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 23:52 IST