अपडेटेड 31 March 2024 at 18:52 IST

Sonakshi Sinha के दो यादगार कन्सर्ट: बचपन में माइकल जैक्सन, अब विशाल मिश्रा

सोनाक्षी ने अपने 'दोस्त' विशाल मिश्रा की प्रशंसा की और कहा कि बचपन में माइकल जैक्सन के म्यूजिक कन्सर्ट के बाद अब बॉलीवुड सिंगर के कार्यक्रम में शामिल हुईं।

Sonakshi Sinha
सोनाक्षी सिन्हा | Image: IANS

Sonakshi Sinha: अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने 'दोस्त' विशाल मिश्रा की प्रशंसा की और कहा कि बचपन में किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन के म्यूजिक कन्सर्ट के बाद वह अब बॉलीवुड गायक के कार्यक्रम में शामिल हुई हैं।

सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम कहानियों पर एक वीडियो साझा किया और इसे कैप्शन दिया: "मुझे अपने दोस्त विशाल पर बहुत गर्व है।"

उन्होंने कहा, "भाई बचपन में माइकल जैक्सन के कन्सर्ट के बाद सीधे तुम्हारे कन्सर्ट पर आई हूं और यह बहुत बढ़िया था।"

विशाल ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के गाने 'मस्त मलंग झूम' में अपनी आवाज का हुनर दिखाया है। इसमें गायक के रूप में अरिजीत सिंह और निखिता गांधी भी हैं। ट्रैक की रचना विशाल ने की है और गीत इरशाद कामिल द्वारा लिखे गए हैं।

Advertisement

यह गाना सोनाक्षी सिन्हा, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ पर फिल्माया गया है। इसे जॉर्डन में शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।

Advertisement

यह भी पढ़ें… Nails Cleaning Tips: पार्लर की छोड़े झंझट, घर पर ऐसे आसानी से पीले-गंदे नाखूनों को करें साफ

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 31 March 2024 at 18:52 IST