Published 11:28 IST, September 1st 2024
न्यूयॉर्क में सोनाक्षी-जहीर का तीसरा हनीमून, कैमरे में कैद हो गया कपल का रोमांस, VIDEO
Sonakshi-Zaheer: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने न्यूयॉर्क में वेकेशन मनाया जहां से अकीरा स्टार ने वीडियो शेयर किया है। कपल को विदेश में मस्ती करते देखा गया।
Sonakshi-Zaheer: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लगभग दो महीने पहले ही शादी की है। उन्होंने सात सालों तक डेटिंग के बाद एक्टर जहीर इकबाल को अपना हमसफर बना लिया है। अब शादी के बाद कपल तीसरी बार वेकेशन पर गया है जहां से एक्ट्रेस ने एक झलक शेयर की है।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने न्यूयॉर्क में वेकेशन मनाया जहां से अकीरा स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कपल को विदेश में जमकर मस्ती करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, सोनाक्षी और जहीर सड़कों पर रोमांटिक होते भी देखे गए।
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दिखाई वेकेशन की झलक
सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने न्यूयॉर्क वेकेशन की एक वीडियो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है। कभी दोनों गेम जोन में खेलते नजर आते हैं तो कभी समुद्र किनारे धूप सेंकते दिखाई दिए। सोनाक्षी और जहीर ने वॉटर स्पोर्ट्स का भी जमकर लुत्फ उठाया है। इस बीच, न्यूली वेड कपल न्यूयॉर्क की सड़कों पर रोमांस करता भी नजर आया जिसकी झलक फैंस को काफी पसंद आ रही है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए दबंग स्टार ने कैप्शन में लिखा- ‘एक मिनट में न्यूयॉर्क! अब तक की सबसे शानदार ट्रिप सनम रतनसी और बेबी गर्ल के साथ'। आपको बता दें कि सनम रतनसी सोनाक्षी की भाभी हैं और एक फैशन डिजाइनर भी हैं।
जब सोनाक्षी ने शादी के 2 महीने होने पर लुटाया पति पर प्यार
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को सिविल मैरिज की थी। हाल ही में उनकी शादी की टू मंथ एनिवर्सरी होने पर कपल ने एक-दूसरे पर जमकर प्यार बरसाया। इस मौके पर सोनाक्षी ने पति के नाम प्यार भरा मैसेज लिखा था। उन्होंने कहा- "अब तुम सिर्फ एक जीवन भर के लिए नहीं बल्कि मुझे हमेशा परेशान करते रहोगे... वाह!"
ये भी पढ़ेंः होटल में बुलाया, कपड़े उतारने को कहा… रंजीत के खिलाफ यौन उत्पीड़न का एक और केस, मेल एक्टर का आरोप
Updated 11:28 IST, September 1st 2024