अपडेटेड 22 July 2025 at 12:41 IST
Son of Sardaar 2 New Trailer: चार प्रॉब्लम और एक सरदार, जस्सी बनकर फिर आपको हंसाने लौट रहे अजय देवगन, आपने देखा दूजा ट्रेलर?
Son of Sardaar 2 New Trailer: अजय देवगन एक बार फिर कॉमिक अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' का दूजा ट्रेलर रिलीज हो चुका है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Son of Sardaar 2 New Trailer: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर कॉमिक अवतार में बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल आ रहा है जिसका दूसरा ट्रेलर आज यानि 22 जुलाई को रिलीज किया गया। इस धमाकेदार ट्रेलर में जस्सी अपनी चार प्रॉब्लम के बारे में बताते नजर आ रहे हैं जिसमें वो फंसे हुए हैं।
विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में जस्सी बनकर अजय देवगन लौट रहे हैं जिसे देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। इसमें उनके साथ मृणाल ठाकुर, नीरू बाजवा और रवि किशन भी अहम किरदार में नजर आएंगे।
‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूजा ट्रेलर देखा क्या?
ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे जस्सी उन चार वादों के बारे में बताते दिख रहे हैं जिसमें वो बुरी तरह फंस चुके हैं। पहला वादा- झूठे प्यार विच फंस गया। दूसरा वादा- तीन औरतों के चक्कर विच फंस गया। तीसरा वादा- माफिया फैमिली विच फंस गया। चौथा वादा- बेबे दे वादे विच फंस गया।
सोशल मीडिया पर अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दूजा ट्रेलर ट्रेंड कर रहा है। पहले ट्रेलर की तरह ही इसमें कॉमेडी, एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज देखने के लिए मिल रहा है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही है जो कुछ दिनों पहले आगे खिसका दी गई थी।
Advertisement
‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज डेट क्यों हुई पोस्टपोन?
अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ पहले इसी साल 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब मेकर्स ने इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब ये कॉमेडी फिल्म 1 अगस्त 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मेकर्स ने रिलीज डेट टालने की वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन नेटिजंस का मानना है कि इसका कारण फिल्म ‘सैयारा’ की सफलता हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः ‘सॉरी बेटा…’; पहले गुस्से में छीना फोन, फिर मांगी माफी, फैन ने बताया अक्षय कुमार के वायरल वीडियो का सच
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 July 2025 at 12:41 IST