अपडेटेड 24 October 2024 at 11:39 IST
EXCLUSIVE/ बिश्नोई समाज से माफी नहीं मांगेंगे सलमान खान? एक्स-गर्लफ्रेंड सोमी ने बताया किसकी सुनते हैं एक्टर
Somy Ali: एक्ट्रेस सोमी अली ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में खुलासा किया है कि क्या बिश्नोई समाज से सलमान खान माफी मांगेंगे या नहीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Somy Ali: एक्ट्रेस सोमी अली ने रिपब्लिक भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान खान (Salman Khan) और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) विवाद पर रिएक्ट किया है। बता दें सोमी और सलमान 9 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। अब सोमी ने खुलासा किया है कि क्या सलमान खान बिश्नोई समाज से माफी मांगेंगे या नहीं।
सलमान खान को बीते कई सालों में कई बार लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से धमकी मिल चुकी है। जब सलमान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई तो एक्टर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। ऐसे में कई लोगों ने सलमान खान से बिश्नोई समाज से माफी मांगने को कहा है ताकि उनकी नाराजगी थोड़ी कम हो जाए।
क्या बिश्नोई समाज से माफी मांगेंगे सलमान खान?
सलमान खान पर 1998 में राजस्थान में काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगाया गया था। काले हिरण को बिश्नोई समाज पूजता है, ऐसे में तभी से वो लोग एक्टर से नाराज हैं। अब इंटरव्यू में सोमी अली ने दावा किया है कि सलमान खान को पता नहीं था कि बिश्नोई समाज काले हिरण की पूजा करता है।
सोमी ने कहा कि सलमान से उनकी आखिरी बातचीत 2012 में एक प्रोजेक्ट को लेकर हुई थी। एक्ट्रेस ने कहा कि माफी मांगना या ना मांगना उनके ऊपर है। सोमी ने कहा कि सलमान अपने माता-पिता के अलावा और किसी की नहीं सुनते हैं। उन्होंने खान परिवार की तारीफ की और कहा कि वो तीन साल उनके घर में रही हैं, ऐसे में वो उनके खिलाफ नहीं बोल सकतीं।
Advertisement
राजस्थान जाना चाहती हैं सोमी अली
सोमी अली ने कहा कि उन्हें नवंबर के अंत तक भारत का वीजा मिल सकता है और वो सबसे पहले राजस्थान जाना चाहेंगी। उन्होंने कहा कि वो सबसे पहले बिश्नोई समाज के लीडर देवेंद्र से मिलेंगी। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि वो राजस्थान के उस मंदिर में जाएंगी और अपनी हैसियत के हिसाब से डोनेशन भी देंगी।
ये भी पढ़ेंः लॉरेंस बिश्नोई से मिलकर उसकी थेरेपी करना चाहती हैं सलमान की Ex GF सोमी, कहा- मैं उसे ठीक कर दूंगी
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 October 2024 at 11:39 IST