अपडेटेड 17 April 2025 at 16:04 IST

हिंदू परिवार में शादी करने पर ट्रोल होती हैं सोहा अली खान, दिवाली-होली मनाने पर लोगों ने पूछा- कितने रोजे रखे, कैसी मुसलमान..

Soha Ali Khan on Inter-Religious Marriage: सोहा अली खान ने 2015 में कुणाल खेमू से शादी की थी। उन्हें हिंदू परिवार में शादी करने पर ट्रोल किया जाता रहा है।

Follow : Google News Icon  
Soha Ali Khan on Inter-Religious Marriage
Soha Ali Khan on Inter-Religious Marriage | Image: instagram

Soha Ali Khan on Inter-Religious Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने 2015 में अपने बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू (Kunal Kemmu) से शादी की थी। चूंकि सोहा एक मुस्लिम हैं, ऐसे में जब भी अपने पति के साथ वो हिंदू त्योहारों को मनाती हैं तो सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो जाती हैं। अब रंग दे बसंती स्टार ने इसी को लेकर बात की है। 

सोहा अली खान ने फिल्म ‘छोरी 2’ से लंबे समय बाद एक्टिंग में कमबैक किया है। हाल ही में एक्ट्रेस ने स्क्रीन को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे शादी के बाद उन्हें कई चीजों के लिए ट्रोल किया गया। कभी एक हिंदू लड़के से शादी करने के लिए तो कभी बेटा ना पैदा करने के लिए उन्हें ताने मिले।

हिंदू लड़के से शादी करने पर ट्रोल होती हैं सोहा अली खान 

सोहा अली खान ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि बेटी इनाया की मां बनकर वो काफी खुश हैं। काफी पढ़े लिखे लोग भी उन्हें ताने देते हैं कि बिना बेटे के उनकी जिंदगी अधूरी है। बहुत से लोग उन्हें इस बात को लेकर भी सुनाते हैं कि उन्होंने मुस्लिम होकर एक हिंदू परिवार में कैसे शादी कर ली।

Soha Ali Khan ties knot with longtime love Kunal Khemu - World - DAWN.COM

सोहा ने कहा कि समय के साथ उन्हें लोगों के तानों से फर्क पड़ना बंद हो गया है। एक्ट्रेस ने कहा कि कैसे वो जब भी कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं तो लोग उनके धर्म पर कमेंट करना शुरू कर देते हैं। ये बात सोहा को काफी अजीब लगती है। सोहा एक मुस्लिम हैं जिनकी हिंदू परिवार में शादी हुई है। उनकी मां खुद एक हिंदू हैं लेकिन उन्होंने मुस्लिम परिवार में शादी की। 

Advertisement

हिंदू त्योहार मनाने पर मिलते हैं बुरे-बुरे कमेंट्स

सोहा ने आगे कहा- “अगर हम दिवाली पर पोस्ट करते हैं तो लोग कमेंट करके पूछते हैं कि आपने कितने रोजे रखे। अगर होली पर पोस्ट करें तो लोग लिखने लगेंगे कि आप किस तरह की मुसलमान हैं। इन चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं इन चीजों को नोटिस जरूर करती हूं। हमें दूसरों की बुराई करके ही खुशी मिलती है”। 

ये भी पढ़ेंः 'बद्रीनाथ के पास मेरे नाम का मंदिर, चाहती हूं साउथ में भी बने एक..', खुद को 'भगवान' मानने लगीं Urvashi Rautela? हुई ट्रोल

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 April 2025 at 16:04 IST