sb.scorecardresearch

Published 23:44 IST, October 6th 2024

भविष्य की फिल्मों में सोशल मीडिया की होगी अहम भूमिका : अनन्या पांडे

अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि चाहे रोमांस हो या थ्रिलर, सोशल मीडिया आने वाले समय में फिल्मों में अहम भूमिका निभाएगा। अनन्या पांडे ने हाल ही में आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित 'सीटीआरएल', 'कॉल मी बे' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें सोशल मीडिया की अहम भूमिका है।

Follow: Google News Icon
  • share
Ananya Panday on latest film  CTRL
Ananya Panday on latest film CTRL | Image: IMDb

Bollywood News: अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि चाहे रोमांस हो या थ्रिलर, सोशल मीडिया आने वाले समय में फिल्मों में अहम भूमिका निभाएगा। अनन्या पांडे ने हाल ही में आधुनिक प्रौद्योगिकी पर आधारित 'सीटीआरएल', 'कॉल मी बे' और 'खो गए हम कहां' जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनमें सोशल मीडिया की अहम भूमिका है।

विक्रमादित्य मोटवानी निर्देशित 'सीटीआरएल' में अनन्या ने नेला नामक सोशल मीडिया इंफ्लुऐंसर की भूमिका निभाई है, जिसकी जिंदगी उस समय तबाह हो जाती है जब वह अपने धोखेबाज पूर्व प्रेमी (विहान समत) को अपने डिजिटल जिंदगी से मिटाने के लिए एआई (कृत्रिम बुद्धिमता) की मदद लेती है।

अभिनेत्री ने अपनी तीन फिल्मों की रिलीज के समय के बारे में भी बात की, जहां उनके पात्रों की डिजिटल जिंदगी कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अनन्या ने फिल्मों में सोशल मीडिया के महत्व को लेकर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह वह समय है जिसमें हम रह रहे हैं। यह वह पीढ़ी है जिसमें हम रह रहे हैं, जहां प्रौद्योगिकी हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा है। 'जनरेशन जेड' का हिस्सा होने के नाते, ये कहानियां मेरे लिए प्रासंगिक हैं। यह कुछ ऐसा है जो अभी शुरू हो रहा है। ’’

अनन्या ने 'पीटीआई-भाषा' को दिए एक विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘‘रोमांटिक शैली या थ्रिलर शैली में, यह (तकनीक) एक प्रचलित चरित्र होगा। मुझे लगता है कि यह कुछ ऐसा है जो मौजूद है। भविष्य में ऐसी फिल्म बनाना मुश्किल होगा जिसमें कुछ प्रभाव या सोशल मीडिया न हो। आगे चलकर यह कई और कहानियों में होगा।’ अनन्या (25) ने शकुन बत्रा की फिल्म 'गहराइयां' को अपने करियर की महत्वपूर्ण फिल्म बताया। वर्ष 2022 में आई इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई थी। फिल्म में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा भी अहम भूमिका में थे।

उन्होंने कहा, ‘‘अब, मुझे लगातार ऐसा लग रहा है, ‘ओह, मैं पहले से अलग हूं।’ और हमारा फिल्म उद्योग तेजी से विकसित हो रहा है।’’ अनन्या ने कहा कि 'गहराइयां' में उनका अभिनय देखने के बाद मोटवानी ने उन्हें 'सीटीआरएल' में काम करने का प्रस्ताव दिया। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ ये मेरे पसंदीदा निर्देशक हैं और मुझे उनके साथ काम करना बहुत पसंद है। शायद मुझे लेकर उनके विचार बदल गए हैं... मैं हमेशा से इन निर्देशकों के साथ काम करने के लिए तैयार रही हूं। अब मुझे जो काम के अवसर मिल रहे हैं, वे एक अभिनेत्री के रूप में अधिक संतोषजनक हैं।’’ अनन्या करण जौहर और संजय लीला भंसाली समेत अपने कई और पसंदीदा निर्देशकों के साथ भी काम करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें- 

Updated 23:44 IST, October 6th 2024