अपडेटेड 25 November 2025 at 23:59 IST
क्या पलाश मुच्छल ने शादी से कुछ दिन पहले स्मृति मंधाना के साथ धोखा किया? कथित लीक चैट हुई वायरल
Palash Muchhal Viral Chats Controversy : स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी को दोनों परिवार में आई हेल्थ इमरजेंसी के चलते टाल दिया गया है। इसी बीच क्रिकेटर ने अपने सोशल मीडिया से शादी से संबंधित सभी पोस्ट हटा दिए हैं। अब सोशल मीडिया पर हलचल पैदा हो गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Palash Muchhal Viral Chats Controversy : इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल की शादी 23 नवंबर को होनी थी। इसी बीच उनके परिवार में अचानक से हेल्थ इमरजेंसी आने के कारण और सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों के बीच इस शादी को कुछ सयम के लिए टाल दिया गया है। शादी रुकने के बाद से इंटरनेट पर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। वहीं, दोनों में से किसी ने भी इन दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
पिता की तबीयत बिगड़ने से टली शादी
शादी से कुछ घंटे पहले ही स्मृति मंधाना के पिता को दिल का दौरा पड़ गया था। अचानाक से स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पलाश मुच्छल की मां ने भी बताया कि शादी के बीच आई इस इमरजेंसी सिंगर मेंटली रूप से काफी तनाव में हैं। इसके अलावा, खुद पलाश को भी हेल्थ से जुड़ी दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी वजह से परिवार ने शादी स्थगित करने का फैसला किया।
वायरल चैट ने बढ़ाई टेंशन
शादी रुकने के कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर कथित पर्सनल चैट्स वायरल होने लगीं, जिनमें दावा किया गया कि पलाश मुच्छल ने प्री-वेडिंग रस्मों के दौरान एक कोरियोग्राफर के साथ कथित तौर पर बातचीत की थी। एक अन्य यूजर ने भी पलाश और एक लड़की के बीच फ्लर्टी चैट होने का दावा किया। इनके स्क्रीनशॉट्स को एक अनजान अकाउंट ने पोस्ट किया था, जो अब डिलीट हो चुका है।
अभी तक इन चैट्स की पुष्टि नहीं हुई है और कई लोग इन दावों की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद ये सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गए। इंटरनेट पर ये कथित चैट वायरल तो हो रहे हैं लेकिन ये रियल हैं भी या नहीं इसकी अभी तक किसी भी प्रकार की पुष्टी नहीं हुई है और न ही स्मृति और पलाश की तरफ से कोई बयान आया है।
Advertisement
स्मृति ने शादी से जुड़े पोस्ट हटाए
इन घटनाओं के बीच स्मृति मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम से शादी से जुड़ी सारी पोस्ट डिलीट कर दीं हैं। उन्होंने अपनी सगाई अनाउंसमेंट और प्रपोजल वीडियो, हल्दी, संगीत के फोटो और वीडियो हटा दिए हैं। लेकिन उन्होंने पलाश के साथ शेयर की गई पहले की पोस्ट को नहीं हटाया है। इससे नेटिजन्स में और भी हलचल बढ़ गई है कि आखिर सच है क्या।
परिवार ने दी आधिकारिक जानकारी
इसी बीच पलाश के मैनेजर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि परिवार इस समय सिर्फ स्मृति के पिता की सेहत पर ध्यान देना चाहता है, इसलिए शादी को आगे टाल दिया गया है। उधर, पलाश की बहन पलक मुच्छल ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शादी रुकने की जानकारी दी थी। इसके साथ ही उन्होंने दोनों परिवार की प्राइवेसी को बनाए रखने की जनता से अपील की थी।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 23:59 IST