अपडेटेड 26 January 2025 at 07:16 IST
Sky Force Day 2 BO: अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान! दूसरे दिन कमाई में आया जबरदस्त उछाल
Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने केवल दो दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ ने बॉक्स ऑफिस पर ऊंची उड़ान भर दी है। IAF अफसर टी विजया (वीर) पर आधारित फिल्म ने केवल दो दिनों में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है।
संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में निमरत कौर और सारा अली खान ने भी अहम किरदार निभाया है। फिल्म ने 12.25 करोड़ रुपये के साथ ओपनिंग करते हुए सभी को हैरान कर दिया था।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की कमाई में दूसरे दिन आया उछाल
Sacnilk ने फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के दूसरे दिन के नंबर शेयर कर दिए हैं। अक्षय कुमार की फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर करीब 21.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन 12.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद दूसरे दिन इसके नंबर में 75.51% का उछाल देखने के लिए मिल रहा है। इसी के साथ फिल्म ‘स्काई फोर्स’ का दो दिन बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 33.75 करोड़ रुपये हो चुका है।
फिल्म ‘स्काई फोर्स’ बनी 2025 की बेस्ट हिंदी ओपनर
आपको बता दें कि देशभक्ति से भरपूर फिल्म ‘स्काई फोर्स’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म अपने पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ 2025 की बेस्ट हिंदी ओपनर बन चुकी है। ये IAF अफसर टी विजया (वीर) की कहानी है जो 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान लापता हो गए थे। अक्षय ने उनके साथी IAF अफसर केओ आहूजा का किरदार निभाया है जो विजया को खोजने के मिशन पर निकलता है।
Advertisement
दो दिनों का कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये फिल्म आने वाले दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल दिखा सकती है। अक्षय की फिल्म को दर्शकों से रिव्यू भी ज्यादातर पॉजिटिव मिल रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आज यानि रिपब्लिक डे वीकेंड का फिल्म कितना फायदा उठा पाती है। सुपरस्टार ने आखिरी बार रिपब्लिक डे पर 2016 में फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 12.35 करोड़ रुपये की ओपनिंग की।
ये भी पढे़ंः Sky Force Day 1: अक्षय कुमार के लिए शुभ संकेत? पहले दिन ही कमा डाले इतने करोड़, बनी 2025 की बेस्ट हिंदी ओपनर
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 26 January 2025 at 07:16 IST