अपडेटेड 3 November 2024 at 15:47 IST

Singham Again OTT Release: OTT पर जल्द दस्तक देने वाली है सिंघम अगेन, जानें कब और कहां होगी रिलीज?

Rohit Shetty की Singham Again इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है, लेकिन इसी बीच खबर आई है कि यह जल्द ही OTT पर रिलीज होने वाली है। आइए जानते हैं।

Follow : Google News Icon  
Singham Again
सिंघम अगेन | Image: instagram

Singham Again OTT Release Date: रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन (Singham Again) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। लोगों को कॉप यूनिवर्स में रामायण (Ramayana) का ट्विस्ट काफी पसंद आ रहा है। वहीं थिएटर के बाद अब मेकर्स इस मल्टी स्टारर फिल्म को ओटीटी (OTT) पर रिलीज करने को तैयार है, जिसकी कुछ डिटेल्स भी सामने आई हैं। तो चलिए जानते हैं कि ओटीटी पर सिंघम अगेन (Singham Again OTT Release) कब और कहां रिलीज हो रही है।

रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की मल्टी स्टारर फिल्म दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। बता दें कि 'सिंघम अगेन' Singham फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, इसमें अजय देवगन और करीना कपूर के अलावा जैकी श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और अक्षय कुमार शामिल हैं। रिलीज के बाद से ही मूवी छप्परफाड़ कमाई कर रही है, वहीं इस बीच इसकी ओटीटी रिलीज की डिटेल्स भी सामने आई गई है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

OTT पर कब और कहां रिलीज होगी सिंघम अगेन? (When and Where Singham Again OTT Release?)

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन (Singham Again) के ओटीटी स्ट्रीमिंग राइट्स को अमेजन प्राइम वीडियो (amazon prime video) ने कथित तौर पर सिक्योर कर लिया है। वहीं अगर बात करें इसकी रिलीज डेट की तो आमतौर पर जो भी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होती है, उसके 45 दिन के बाद वह ओटीटी पर दस्तक देती हैं। ऐसे में सिंघम अगेन की ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर कहा जा रहा है, कि यह दिसंबर के एंड में डिजिटल प्लेटफॉर्म (Digital Platform) अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो सकती है। हालांकि अभी तक इसकी रिलीज या राइट्स को लेकर ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।  

दो दिन में सिंघम अगेन का कितना रहा कलेक्शन? (Collection Of Singham Again)

अगर बात करें सिंघम अगेन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Singham Again Box Office Collection) की तो फिल्म ने दो दिनों में 85 करोड़ का बिजनेस किया है। सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.50 करोड़ और दूसरे दिन 41.50 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि फिल्म फर्स्ट वीकेंड पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें… गले में कमल की माला, माथे पर पीला टीका...पहली बार Kedarnath के दर्शन करने पहुंची Nushrratt Bharuccha

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 3 November 2024 at 15:47 IST