अपडेटेड 2 October 2025 at 16:32 IST

'तुम कुछ नेताओं से बेहतर हो...' सिमी ग्रेवाल ने रावण के नाम लिखा खास खत, तारीफ करते हुए कहा- तुम्हें जलाने की क्या जरूरत?

Simi Garewal Tweet: विजयदशमी के मौके पर सिमी गरेवाल का एक ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है। उन्होंने रावण के लिए एक खत लिखा और ट्वीट में रावण को शैतान नहीं शरारती बताया है।

Follow : Google News Icon  
Simi Garewal tweet
Simi Garewal tweet | Image: IMDb

Simi Garewal Tweet: आज 2 अक्टूबर 2025 है और पूरे देश में दशहरे का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर साल की तरह इस साल भी जगह-जगह रावण दहन किया जा रहा है, जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और होस्ट सिमी गरेवाल का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है।

इस ट्वीट में सिमी ने रावण को एक अलग नजरिए से देखने की कोशिश की है। उन्होंने रावण को 'थोड़ा शरारती' कहा है और लिखा कि उसने सीता का अपहरण तो किया, लेकिन उसके साथ सम्मानजनक व्यवहार किया।

सिमी गरेवाल का ट्वीट हुआ वायरल

ट्वीट में लिखा कि 'डियर रावण… तुमने बस जल्दबाजी में एक महिला का अपहरण किया, लेकिन बाद में उसे वह सम्मान दिया जो आज के समय में बहुत कम पुरुष महिलाओं को देते हैं। तुमने उसे अच्छा खाना दिया, महिला सुरक्षा दी और शादी का प्रस्ताव रखा। जब उसने मना किया, तो तुमने उस पर कोई हमला नहीं किया, तेजाब नहीं फेंका। और जब राम ने तुम्हें मारा, तब तुम माफी मांगने वाले समझदार व्यक्ति थे। 

तुम आधी संसद से ज्यादा पढ़े-लिखे थे। यकीन मानो, तुम्हें जलाने के लिए मेरे मन में कोई कठोर भावना नहीं है।'

Advertisement

इस ट्वीट के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने सिमी की सोच को बहुत क्रिएटिव बताया वहीं कुछ यूजर्स ने इस विचारधारा की कड़ी आलोचना भी की है।

ये भी पढ़ें - Papankusha Ekadashi 2025 Kab Hai: पापांकुशा एकादशी का व्रत कब रखा जाएगा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, योग और पूजा का महत्व

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, 'अगर कोई महिला का अपहरण करे, तो क्या उसे ‘थोड़ा शरारती’ कहा जाएगा? यह अपराध है, मजाक नहीं।' कई यूजर्स ने रावण के द्वारा रम्भा और वेदवती के साथ किए गए दुर्व्यवहार की याद दिलाई और कहा कि इन बातों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

हालांकि, सिमी के समर्थकों का मानना है कि दशहरे जैसे पर्व पर रावण को सिर्फ एक खलनायक के रूप में नहीं, बल्कि एक जटिल व्यक्तित्व के तौर पर भी देखना चाहिए। वे मानते हैं कि सिमी ने एक जरूरी विचार-विमर्श को जन्म दिया है, जो परंपराओं को चुनौती देता है। सिमी गरेवाल का ये ट्वीट दशहरा के इस खास मौके पर काफी चर्चित बन चुका है।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 2 October 2025 at 16:32 IST