sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 14:43 IST, February 5th 2025

‘इक्कीस’ में आर्मी मैन की भूमिका निभाएंगे सिकंदर खेर, किस बारे में है फिल्म?

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम में सिकंदर खेर शामिल हो चुके हैं। खेर मूवी में एक आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे।

Sikandar Kher
Sikandar Kher | Image: X

श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इक्कीस’ की टीम में सिकंदर खेर शामिल हो चुके हैं। खेर मूवी में एक आर्मी मैन की भूमिका में नजर आएंगे। अभिनेता ने बताया कि वह राघवन की फिल्म में काम करने के लिए उत्साहित हैं और खुद को लकी मानते हैं।

सिकंदर खेर ने कहा, "मैं हमेशा से श्रीराम राघवन की फिल्म में काम करने के लिए इंतजार कर रहा था। फिल्म निर्माण की उनकी अपनी अलग भाषा है। कहानी पर उनका नजरिया एकदम अलग तरह का है और जिस तरह से यह सामने आता है, वह बहुत मनोरंजक है। एक अभिनेता के रूप में मैं हमेशा से ही उनकी सिनेमाई दुनिया का हिस्सा बनना चाहता था।"

फिल्म में सिकंदर एक सैन्यकर्मी के किरदार में नजर आएंगे। अनुशासन, वीरता, बलिदान में लिपटे किरदार को निभाने के लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है।

अभिनेता ने आगे कहा, “हमारे पास दिनेश विजान जैसे दूरदर्शी निर्माता हैं, जिस तरह की फिल्मों का उन्होंने समर्थन किया है और जिस तरह से वह फिल्म का निर्माण करते हैं, वह अद्भुत है। पूनम विजान (मैडॉक फिल्म्स), दिनेश विजान और श्रीराम राघवन के साथ वे एक शानदार टीम बनाते हैं।”

अभिनेता ने बताया कि अभिनय के पेशे में सबसे अच्छी बात क्या है?

उन्होंने कहा, “अभिनेता होने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको ऐसी चीजें करने का मौका मिलता है, जो आप आमतौर पर नहीं कर पाते। इस पेशे में आप ऐसी कई चीजें देखते और सीखते हैं, जिसका आम जिंदगी में आप अनुभव नहीं कर पाते और ‘इक्कीस’ में अभिनय करना भी ऐसा ही है। सशस्त्र बलों की पृष्ठभूमि, युद्ध और विशेष रूप से हम जिन नायकों की भूमिका निभा रहे हैं, वह न केवल एक सम्मान बल्कि एक विशेषाधिकार है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को लकी मानता हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा।”

सिकंदर के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र भी हैं, जो हालिया रिलीज शाहिद कपूर और कृति सेनन स्टारर ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में नजर आए थे।

अपकमिंग वॉर-ड्रामा में सिकंदर खेर और धर्मेंद्र के साथ अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत भी अहम भूमिका में हैं। ‘इक्कीस’ 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के वीरतापूर्ण बलिदान की कहानी पर बनी है।

ये भी पढ़ेंः Delhi Elections 2025: सिद्धार्थ से लेकर तापसी पन्नू तक... ये सेलिब्रिटीज हैं दिल्ली के वोटर्स, क्या डालेंगे वोट?

अपडेटेड 14:43 IST, February 5th 2025