अपडेटेड 26 November 2021 at 20:24 IST
फ्लाइट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ‘रांझा’ सॉन्ग की सिंगर के साथ मिलाया सुर में सुर, वायरल हो रहा वीडियो
फिल्म 'शेरशाह' के सभी गाने अभी तक चार्टबस्टर में टॉप पर बने हुए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) ने लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है। फिल्म के सभी गाने अभी तक चार्टबस्टर में टॉप पर बने हुए हैं। इसके सभी म्यूजिक सुपरहिट (Shershah songs) साबित हुए हैं। कियारा-सिद्धार्थ के किरदारों ने फिल्म के गानों में जान डाल दी है। इन कलाकारों के साथ-साथ एल्बम हिट होने का श्रेय प्लेबैक सिंगर्स को भी जाता है। जिन्होंने इन गानों में अपनी सुरीली और जादुई आवाज डाली है।
अब तक लोगों की जुबान पर 'शेरशाह' का ‘रांझा’ (Ranjha song) गाना बैठा हुआ है। इस सॉन्ग को गाने वाली जसलीन रॉयल (Jasleen Royal Songs) की आवाज के लोग मुरीद हो गए है । लोग बार-बार ‘रांझा’ सॉन्ग सुनना पसंद कर रहे हैं। यहां तक फिल्म में लीड एक्टर और 'शेरशाह' का किरदार निभाने वाले भी कई मौकों पर अपने सॉन्ग को गुनगुनाते हुए दिख जाते हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की गाने के साथ कई वीडियो वायरल हुई है, जिसमें वो उन्होंने ‘रांझा’ सॉन्ग पर लिपसिंग की है।
इसी बीच एक्टर ने अब गाने की प्लेबैक सिंगर जसलीन रॉयल (Jasleen Royal) के साथ एक रील वीडियो बनाया है। जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है। सिद्धार्थ ने फ्लाइट में सिंगर जसलीन के साथ सुपरहिट ‘रांझा’ पर लिपसिंग करते हुए वीडियो बनाया है। सिंगर भी काफी सिद्दत से अपने को गाने गा रही हैं, फिर उनका सहयोग देने एक्टर भी वीडियो में एंट्री लेते हैं और सिंगर के सुर में सुर मिलाने लगते हैं। वीडियो में दोनों गॉगल पहने काफी स्टाइलिश लग रहे हैं।
'शेरशाह' फेम और उसके गाने की सिंगर का मस्तीभरा वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उन्हें गाने के हिट होने की बधाई दे रहे हैं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Voompla नाम के एक इंस्टा पेज ने अपलोड किया है। इस पोस्ट पर लोगों की प्रतिक्रिया देखने लायक है।
Advertisement
ये भी पढ़ें : ‘Velle’: करण देओल-अन्या सिंह स्टारर फिल्म का नया गाना 'यारों का बुलावा' हुआ रिलीज; देखें वीडियो
Advertisement
Published By : Nisha Bharti
पब्लिश्ड 26 November 2021 at 20:19 IST