अपडेटेड 5 August 2021 at 15:39 IST

Shershah: सिद्धार्थ-कियारा की फिल्म का दूसरा सॉन्ग 'Ranjha' हुआ रिलीज; बी प्राक की आवाज ने बिखेरा जलवा

कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' का एक नया गाना 'रांझा' 5 अगस्त को रिलीज हो गया है।

Follow : Google News Icon  
sidharth malhotra and kiara advani starrer film shershah's second romantic song ranjha released
sidharth malhotra and kiara advani starrer film shershah's second romantic song ranjha released | Image: self

कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) ट्रेलर रिलीज के बाद सुर्खियों में बनी हुए है। कुछ दिन पहले इस फिल्म का पहला गाना 'रातां लंबिया' लॉन्च हुआ था और आज मेकर्स ने इस फिल्म का दूसरा सॉन्ग भी आउट कर दिया है। 5 अगस्त को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर नए गाने 'रांझा' को पेश किया। इस गाने को बी-प्राक और जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है। 

अपकमिंग फिल्म 'शेरशाह' का एक नया गाना 'रांझा' 5 अगस्त को रिलीज हो गया है। इस गाने को बॉलीवुड के फेमस सिंगर बी-प्राक और जसलीन रॉयल ने अपनी आवाज दी है और साथ ही जसलीन ने इसे कम्पोज भी किया है। 'रांझा' (Ranjha) में दो दिलों के जुदा होने का दुख साफ झलक रहा है। साथ ही इसमें कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी के कुछ हसीन पल भी कैद हैं। 3 मिनट और 14 सेकंड के वीडियो में दोनों एक दूसरे के साथ कुछ प्यार भरे पल बिता रहे हैं। जहां एक्ट्रेस को सिंपल और चुलबुली दिखाया है वहीं एक्टर रंगीले अंदाज में नजर आ रहे हैं।

इससे पहले फिल्म "शेरशाह" का गाना "रातां लंबिया" (Rataan Lambiyan) लॉन्च हो चुका है। इस सॉन्ग के बोल और कम्पोजीशन तनिष्क बाघी ने किया है। गाने के साथ इसका वीडियो भी बहुत सुन्दर है। 2 मिनट और 31 सेकंड के इस सॉन्ग में बहुत ही खूबसूरती से कियारा और सिद्धार्थ की लव स्टोरी को दिखाया गया है। कियारा फिल्म में सिद्धार्थ की मंगेतर डिंपल का किरदार निभा रही हैं। बता दें, 'शेरशाह', कैप्टन बत्रा के जीवन पर आधारित है। जिन्हें दुश्मनों ने तब मार डाला था जब वह एक अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। डिंपल, विक्रम की मंगेतर और उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। उन्होंने उनके निधन के बाद कभी शादी नहीं की और एक विधवा बनकर जीवन व्यतीत कर रही हैं। 

इसे भी पढ़ें:   निशा रावल ने पति करण मेहरा संग कानूनी लड़ाई के बीच लिखा इमोशनल नोट, कहा- 'मैं जीवन भर...'

Advertisement

इसे भी पढ़ें: साथी कंटेस्टेंट पर गलत कमेंट्स करना दिव्यांका त्रिपाठी को पड़ा भारी, हुईं ट्रोल

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 5 August 2021 at 15:35 IST