अपडेटेड 12 March 2025 at 08:42 IST
Sidharth-Kiara: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने जमकर की पत्नी कियारा की तारीफ, बोले- शादी के बाद जिंदगी को लेकर मेरा नजरिया...
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में बताया कि कियारा के साथ शादी ने पिछले कुछ सालों में उनकी आंखें खुली हैं। कियारा के साथ होने से जीवन की कई चीजों को देखने का नजर
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Siddharth-Kiara: बॉलीवुड के पावर कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बनने वाले हैं। इस रोमांटिक जोड़ी के घर इसी साल किलकारी गूंजने वाली है। इस बीच एक्टर ने अपनी पत्नी को लेकर बात की और उनकी तारीफों के पुल बांधें। उन्होंने ये भी खुलासा किया कि शादी के बाद कियारा का उनकी लाइफ पर काफी प्रभाव पड़ा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में बताया कि कियारा के साथ शादी ने पिछले कुछ सालों में उनकी आंखें खुली हैं। कियारा के साथ होने से जीवन की कई चीजों को देखने का नजरिया बदला है। इन चीजों का एक्टर बहुत सम्मान करते हैं।
सिड ने की कियारा की तारीफ
फेमस यूट्यूबर लिली सिंह के साथ एक पॉडकास्ट में सिड ने कहा,
'कियारा के साथ होने से मेरी जिंदगी में कई पॉजिटीव प्रभाव पड़े हैं। पिछले कुछ सालों में मेरी आंखें खुली हैं। मैंने जीवन, काम और परिवार के प्रति एक अलग दृष्टिकोण अपनाना शुरू कर दिया है। वह बहुत ही पारिवारिक है और उसकी नैतिकता और आदर्श सही जगह पर हैं। और यह ऐसी चीज है जिसका मैं सम्मान और प्रशंसा करता हूं।'
मैं पंजाबी परिवार में पला-बढ़ा- सिद्धार्थ
इसके अलावा सिद्धार्थ ने पत्नी कियारा के काम और फिल्मों को लेकर उनकी च्वाइस की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने सुपरस्टार बनने से पहले की अपनी जिंदगी के बारे में भी बातें की। उन्होंने बताया, 'दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में मेरा जन्म हुआ जहां मैं पला-बढ़ा। मेरा इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था। मेरा परिवार सर्विस बैक्रग्राउंड से ताल्लुक रखता है। मेरे दादा जी आर्मी से रहे, मेरे पिता ने मर्चेंट नेवी में काम किया। मेरे पापा को काफी ट्रैवल करना पड़ता था। इस दौरान मां ने हमें पालने पोसने का काम किया। उन्होंने बूटीक स्टोर भी संभाला जिसमें सूट पर कुछ डिजाइन का काम होता था।'
Advertisement
पिछले महीने किया प्रेग्नेंसी का ऐलान
जान लें कि 28 फरवरी को सिड-कियारा ने प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए एक पोस्ट साझा किया। इसमें आने वाले नन्हे मेहमान के वुलन जुराब दिखे जिसे कपल ने अपने हाथों में लिया हुआ था। उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार। जल्द आ रहा है।'
साल 2023 में शादी के बंधन में बंधा कपल
फिल्म 'शेरशाह' (2021) के सेट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की मुलाकात हुई थी। 'शेरशाह' कपल की सुपरहिट फिल्म है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे। कपल ने साल 7 फरवरी को जैसलमेर के किले में शाही अंदाज में शादी रचाई थी। इस साल 7 फरवरी को दोनों ने शादी की दूसरी सालगिरह मनाई।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 March 2025 at 08:42 IST