अपडेटेड 4 February 2024 at 15:01 IST

अपनी हिट फिल्म War के सीक्वल से रिप्लेस होने पर Siddharth Anand ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे गर्व है…

Siddharth Anand on War 2: सिद्धार्थ आनंद अपनी हिट फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे। उन्हें ब्रह्मास्त्र फेम अयान मुखर्जी ने रिप्लेस कर दिया है।

Follow : Google News Icon  
Siddharth Anand
सिद्धार्थ आनंद | Image: Instagram

Siddharth Anand on War 2: फिल्ममेकर सिद्धार्थ आनंद इन दिनों अपनी फिल्म ‘फाइटर’ (Fighter) को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म भले ही ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही हो लेकिर भारत में इसे ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। इस बीच, उनकी हिट फिल्म ‘वॉर’ का भी सीक्वल बन रहा है। हालांकि, इस बार वह इसे डायरेक्ट नहीं कर पाएंगे। उन्हें ब्रह्मास्त्र फेम अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) ने रिप्लेस कर दिया है।

सिद्धार्थ आनंद अपने करियर की शुरुआत से ही यशराज फिल्म्स के साथ जुड़े हुए हैं। 2019 में उन्होंने यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘वॉर’ का निर्देशन किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। हालांकि, ‘वॉर 2’ में उन्हें रिप्लेस कर दिया गया है जिसपर अब आनंद ने चुप्पी तोड़ दी है।

‘वॉर 2’ में रिप्लेस होने पर बोले सिद्धार्थ आनंद 

गलाट्टा प्लस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ आनंद से अयान मुखर्जी द्वारा ‘वॉर 2’ को डायरेक्ट करने को लेकर सवाल किया गया। तब आनंद ने गर्व जताया कि कैसे उनकी क्रिएशन दूसरे लोगों के लिए इतनी अहम है जो उसे आगे ले जा रहे हैं।

उनके मुताबिक, “यह एकमात्र गर्व है जो मुझे महसूस होता है। यह बिल्कुल एक बच्चे की तरह है। आपका बेटा किसी और की कंपनी में फल-फूल रहा है। यह ऐसा है जैसे मेरा बेटा मार्फ्लिक्स में काम नहीं कर रहा, बल्कि किसी और कंपनी को लीड कर रहा है। तो यह उस तरह का गर्व है कि मैंने कुछ ऐसा बनाया है जो किसी और के संभालने के लिए पर्याप्त योग्य है”।

Advertisement

‘वॉर 2 का डायरेक्शन करना अच्छा लगता’

हालांकि, सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि उन्हें ‘वॉर 2’ का डायरेक्शन करना अच्छा लगता जिसपर उन लोगों ने चर्चा भी की थी लेकिन उन लोगों की टाइमिंग नहीं मिली। ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने अहम किरदार निभाया था। वहीं ‘वॉर 2’ में ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। 

अब बात करें ‘फाइटर’ की तो इस एरियल एक्शन फिल्म में ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर जैसे कलाकारों ने काम किया है। ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 300 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार करने वाली है। वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उसने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Poonam Pandey: जेल जाएंगी पूनम पांडे! मौत की झूठी खबर फैलाना कितना बड़ा जुर्म और कितनी सजा? जानें
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2024 at 14:59 IST