अपडेटेड 11 March 2025 at 08:04 IST

किसकी फिल्म है Stree 2? क्रेडिट डिबेट को लेकर आमने-सामने आए श्रद्धा और राजकुमार, एक्टर बोले- सबको पता है...

Stree 2 Credit Debate: राजकुमार राव के फैंस ने 'स्त्री 2' के मेकर्स पर फिल्म से जुड़े पोस्ट में एक्टर को इग्नोर करने और श्रद्धा को फेस बनाने का आरोप लगाया था।

Follow : Google News Icon  
Stree 2 Day 14 Box Office Collection
Stree 2 | Image: instagram

Stree 2 Credit Debate: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘स्त्री 2’ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के बाद अब अपना टेलीविजन डेब्यू करने वाली है। इसका प्रीमियर 15 मार्च को स्टार गोल्ड पर होगा। फिल्म जब बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही थी, तब सोशल मीडिया पर इसे लेकर बहस छिड़ गई कि श्रद्धा और राजकुमार में से कौन इसकी सक्सेस का जिम्मेदार है।

राजकुमार राव के फैंस ने ‘स्त्री 2’ के मेकर्स पर फिल्म से जुड़े पोस्ट में एक्टर को इग्नोर करने और श्रद्धा को फेस बनाने का आरोप लगाया था। अब महीनों बाद फिल्म की पूरी टीम एक बार फिर जुड़ी और इस क्रेडिट वॉर को हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

किसे मिला ‘स्त्री 2’ की सफलता का क्रेडिट?

स्टार गोल्ड ने ‘स्त्री 2’ की टीम के साथ एक कोलैबोरेशन वीडियो शेयर किया है जिसमें सारे कलाकार इस बात को लेकर बहस करते नजर आ रहे हैं कि आखिर ये किसकी फिल्म है। डायरेक्टर अमर कौशिक के साथ कलाकारों ने एक वीडियो में टेलीविजन प्रीमियर की घोषणा की। फिर अमर ने कहा "यह फिल्म .." और अभिषेक बनर्जी ने बीच में उन्हें टोकते हुए कहा, “मेरी फिल्म है।”

तभी श्रद्धा कपूर ताली मार-मारकर जोर से हंसने लगती हैं और कहती हैं कि यह उनकी फिल्म है। राजकुमार राव ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, "बोलने की जरूरत नहीं है, दर्शकों को पता है स्त्री 2 मेरी फिल्म है।" अपारशक्ति खुराना भी बीच बहस में कूद पड़ते हैं। क्लिप के अंत में अमर कौशिक ने कहा कि ‘स्त्री 2’ उनकी फिल्म है। तभी सारे कलाकार उन्हें घेर लेते हैं और कहते हैं कि ये फिल्म दर्शकों की है। 

Advertisement

‘स्त्री 2’ के क्रेडिट को लेकर क्यों छिड़ी जंग?

सोशल मीडिया पर नेटिजंस ने नोटिस किया कि कैसे मेकर्स के इंस्टा पेज पर ‘स्त्री 2’ से जुड़े जितने भी पोस्ट थे, सबमें श्रद्धा कपूर ही नजर आ रही हैं। फैंस ने कहा कि एक्ट्रेस इंटरवल तक नजर भी नहीं आई थीं। फिल्म का भार राजकुमार राव ने ही अपने कंधों पर उठाया था जिन्होंने अपने पंच लाइन और शानदार एक्टिंग से दर्शकों को अंत तक बांधे रखा। हालांकि, श्रद्धा के फैंस का कहना है कि फिल्म उनकी वजह से ही चली है। वो ही स्त्री फ्रेंचाइजी का असली चेहरा हैं।

ये भी पढ़ेंः विक्की कौशल की Chhaava का बॉक्स ऑफिस पर 'गदर'! 25वें दिन पछाड़ा सनी देओल स्टारर का लाइफटाइम कलेक्शन

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 March 2025 at 08:04 IST