अपडेटेड 21 July 2025 at 18:55 IST
'गोली मारकर हत्या से फैली सनसनी... मेरे मोबाइल पर 25 मिस्ड कॉल', 30 साल बाद Shilpa Shirodkar ने खोला बड़ा राज
Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे तीन दशक पहले उनकी मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। आखिर क्यों और कैसे फैली थी उनकी झूठी मौत की खबर? आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाली कहानी के बारे में।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shilpa Shirodkar: बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और 'बिग बॉस 18' फेम शिल्पा शिरोडकर अपनी अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे तीन दशक पहले उनकी मौत की खबर से पूरे बॉलीवुड में हड़कंप मच गया था। उस दौरान खबर फैली थी कि शिल्पा शिरोडकर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस खबर ने सिर्फ मीडिया नहीं, बल्कि उनके परिवार को भी गहरे सदमे में डाल दिया था। आखिर क्यों और कैसे फैली थी उनकी झूठी मौत की खबर? आइए जानते हैं इस हैरान कर देने वाली कहानी के बारे में।
कब घटी थी शिल्पा की झूठी मौत की घटना?
शिल्पा शिरोडकर ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया है कि जब वह फिल्म रघुवीर की शूटिंग के लिए मनाली में थीं, तभी एक अखबार ने यह खबर छाप दी कि उन्हें शूटिंग के दौरान गोली मार दी गई और उनकी मौत हो गई है। इस झूठी खबर से सनसनी फैल गई। उन्होंन बताया कि जब वह होटल वापस पहुंचीं, तो उनके फोन पर 25 मिस्ड कॉल थीं। सभी कॉल उनके परिवार वालों की थीं, जो इस अफवाह से बेहद घबरा गए थे। शिल्पा ने बताया, ‘मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि हुआ क्या है।’
किस वजह से फैली थी एक्ट्रेस की मौत की झूठी खबर?
बाद में शिल्पा शिरोडकर को पता चला कि यह सब एक प्रमोशनल स्टंट था, जो फिल्म के प्रचार के लिए किया गया था। लेकिन इस प्लानिंग के बारे में उन्हें बिलकुल भी नहीं बताया गया था। बिना उनके भनक के उनकी झूठी मौत की खबर को फैला दिया गया था। उन्होंने यह भी कहा, ‘शायद उस दौर में ऐसा ही होता था, पर ये तरीका थोड़ा ज्यादा हो गया था।’
कैसा था शिल्पा का रिएक्शन?
शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि आज जब वह उस दौर में अपनी मौत की झूठी खबर के बारे में सोचती हैं, तो वह डर जाती हैं। उस समय को याद करको वह काफी सहम सी जाती हैं। वह सोचने लगती हैं कि उस वक्त उनके परिवार ने क्या झेला होगा। फिर भी वह इसे अपनी लाइफ का एक अनोखा अनुभव मानती हैं, जो वह कभी नहीं भूल सकेंगी।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 18:54 IST