अपडेटेड 13 August 2021 at 11:55 IST
Shershah Review: शहीद बेटे की बहादुरी देख भावुक हुआ कैप्टन विक्रम बत्रा का पूरा परिवार, कहा- ‘शेरशाह हमारे साथ है’
शेरशाह की टीम ने दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार, दोस्तों और सेना के जवानों के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग आयोजित की थी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म 'शेरशाह' (Shershah) 12 अगस्त को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में कैप्टन विक्रम बत्रा के पूरे परिवार के लिए दिल्ली में एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। अपने शहीद बेटे के सफर को बड़े पर्दे पर देखना परिवार के लिए काफी भावुक पल था। उन्होंने फिल्म में विक्रम का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की खूब तारीफ की और डिंपल के रोल में कियारा आडवाणी को भी सरहाया।
शेरशाह की टीम ने दिल्ली में कैप्टन विक्रम बत्रा के परिवार, दोस्तों और सेना के जवानों के लिए फिल्म की खास स्क्रीनिंग आयोजित की थी। सिद्धार्थ ने इवेंट का एक वीडियो साझा किया जहां रील फैमिली को रियल फैमिली से मिलते हुए थिएटर में दिखाया गया। उनके परिवार को पूरी फिल्म के दौरान रोते हुए देखा जा सकता है। सिद्धार्थ ने कैप्टन बत्रा के माता-पिता के पैर छुए और कहा- "हम बहुत खुशनसीब हैं जो दुनिया के असल हीरो पर फिल्म बना पा रहे हैं।"
कैप्टन बत्रा के जुड़वां भाई विशाल ने कहा- "मेरे साथ शेरशाह है। जब भी मैं सिद्धार्थ को देखता हूं, तो यह मुझे विक्रम की याद दिलाते हैं। यह एक सपने के सच होने जैसा है।" कारगिल वॉर हीरो के माता पिता भी फिल्म से बहुत खुश थे- "सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपनी भूमिकाएं अच्छी तरह से निभाई हैं। हमे लगा की विक्रम का पूरा जीवन हमारे सामने चल रहा है, जिस ऑपरेशन कि हमने सिर्फ कहानी सुनी थी आज हमने उसे देख भी लिया।" फिल्म देखकर कई नेटिज़न्स भी भावुक हो गए हैं। सुनील शेट्टी जैसे इंडस्ट्री के कई सदस्यों ने भी फिल्म की सराहना की।
शेरशाह
यह फिल्म कैप्टन बत्रा के जीवन पर आधारित है, जिनकी मृत्यु 7 जुलाई 1999 को हुई थी। कैप्टन को दुश्मनों ने तब मार डाला था जब वह एक अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कियारा फिल्म में डिंपल का किरदार निभाती नजर आ रही हैं, जो विक्रम की मंगेतर और उनकी सबसे बड़ी ताकत थींं। उन्होंने उनके निधन के बाद कभी शादी नहीं की और एक विधवा बनकर जीवन व्यतीत कर रही हैं।
Advertisement
Published By : Yashika Anand
पब्लिश्ड 13 August 2021 at 11:55 IST