अपडेटेड 2 December 2021 at 19:44 IST
'Shehzada': फिल्म के सेट पर कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन ने की इस तरह से मस्ती, देखें मजेदार वीडियो
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों कई फिल्मों को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्टर 'शहजादा' के सेट पर कृति सेनन के साथ नजर आ रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन ( Kriti Sanon) इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘शहजादा’ (Shehzada) को लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल एक्ट्रेस ‘मिमी,’‘हम दो हमारे दो’ जैसी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, जो लगातार चर्चा में भी रहती हैं। इसके साथ ही वह अब अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ ‘शहजादा’ की शूटिंग में बीजी हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हाल ही में दोनों अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। इस बीच कार्तिक आर्यन ने शूटिंग के दौरान का फनी वीडियो पोस्ट कर फैंस का ध्यान आकर्षित किया है।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और नियमित रूप से अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। वह दिल्ली में फिल्म ’शहजादा’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान गुरुवार को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शूटिंग के दौरान कृति सेनन के साथ मस्ती भरे पोज देते हुए बिहाइंड द सीन ( BTS) वीडियो शेयर किया है, जो धमाल मचा रहा है। इस पोस्ट पर कई फनी कमेंट्स भी आ रहे हैं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कृति सेनन भी शूटिंग के दौरान कार्तिक आर्यन के साथ दिल्ली में शहजादा के सेट से कैमरे के सामने मस्ती करती हुई दिखाई दी। इस वायरल वीडियो में ऐसा लग रहा था कि शहजादा की शूटिंग पुरानी दिल्ली की एक लोकेशन पर चल रही है। वहीं शूटिंग देख लग रहा है कि यह एक छत पर हो रहा है और फिल्म का सेट किसी मीडिल क्लास घर को बनाया गया है, जिसमें सुखाने के लिए कपड़े लटके हुए हैं और एक चारपाई भी दिखाई दे रही है। इस दौरान कृति का स्माइल देते हुए सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें एक्ट्रेस का नया लुक देखने को मिला। इस पोस्ट में अन्य कैरेक्टर भी नजर आए। इसके बाद कार्तिक आर्यन को अपने कुर्ता-पायजामा पहने हुए देखा गया।
इससे पहले कार्तिक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक सेल्फी पोस्ट की थी, जिसमें वह दिल्ली के जामा मस्जिद (Jama Masjid) के सामने खुशी से पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट पर फैंस के कई रिएक्शन मिले थे। दर्शकों को फिल्म रिलीज होने का इंतजार है।
Advertisement
शूटिंग शुरू होने की घोषणा
कार्तिक आर्यन अपनी नई फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। इससे पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक्टर ने अनोखे अंदाज में फिल्म की शूटिंग की घोषणा की थी। बता दें इस दौरान उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। इसमें उन्होंने अपने हाथ में क्लिप बोर्ड पकड़ा हुआ है जिसपर लिखा है ‘शहजादा’। इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, ‘शहजादा’ शुरू।
Advertisement
ये भी पढ़ें- Katrina Vicky Wedding: विक्की, कैटरीना की शादी में कबीर खान, आनंद तिवारी हो सकते हैं शामिल, देखें मेहमानों की लिस्ट
Published By : Ashwani Rai
पब्लिश्ड 2 December 2021 at 19:37 IST