अपडेटेड 9 December 2022 at 08:46 IST
Shehnaaz Gill अपने नए लुक को लेकर हुईं ट्रोल; फैंस बोले- 'Katrina Kaif की कॉपी करना छोड़ दो'
Shehnaaz Gill Trolled: शहनाज गिल के गाने 'घनी सयानी' में उनके एक लुक को लेकर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shehnaaz Gill Trolled: बॉलीवुड में जल्द एंट्री करने वाली सिंगर-एक्टर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो (Music Video) रिलीज हुआ है। इस सॉन्ग का नाम 'घनी सयानी' (Ghani Syaani) है। एमसी स्क्वाकयर के साथ कोलैबोरेटेड गाने को वैसे तो फैंस से जमकर प्यार मिल रहा है लेकिन इस बीच बिग-बॉस फेम गिल को ट्रोल भी किया जा रहा है। तो आखिर क्या है ट्रोल की वजह, आइए बताते हैं।
शहनाज गिल के गाने को लोग एन्जॉय कर ही रहे होते हैं कि तभी सॉन्ग में एक लुक ऐसा दिख गया जो उन्हें पसंद नहीं आया। मालूम हो कि लोगों की नाराजगी का कारण 'कैटरीना कैफ के लुक को कॉपी' करना है। वीडियो में एक लुक पर सभी की निगाहें टिक गई जिसमें बिग बॉस फेस एक्ट्रेस ने रेड कलर के शॉर्ट आउटफिट में हूबहू कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरह दिखने वाला 'लुक कॉपी' किया है। इसमें हेयरस्टाइल से लेकर ड्रेस तक को लोग 'कॉपी' बता रहे हैं।
दरअसल, कैटरीना कैफ का ऐसा लुक उनकी लेटेस्ट फिल्म 'फोन भूत' में देखा गया। ये पूरा गैटअप उन्होंने किन्ना सोना सॉन्ग के लिए किया था। लेकिन वीडियो रिलीज होने के बाद एक जैसा लुक देखकर लोग शहनाज गिल को ट्रोल करने लगे। इस दौरान ट्रोलर्स ने ये तक कह दिया कि 'कॉपी कैट मत बनो'।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'हमेशा फर्स्ट कॉपी और ओरिजनल में अंतर रहेगा।' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'कैटरीना का फोन भूत का गाना है उसमें से इसका लुक कॉपी किया है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'सस्ती कैटरीना कैफ... आफ कैमरा बोलती है मुझे पंजाब की कैटरीना मत बुलाओ...मैं शहनाज गिल हूं... ऑन कैमरा कॉपी कैट बनकर घूमती है....ऐसा क्यों दीदी?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओके आपने कैटरीना का लुक क्यों कॉपी किया?' अन्य यूजर ने कहा, 'फोन भूत वाली कैटरीना की कॉपी... कहीं तो छोड़ दो उसे।'
Advertisement
बता दें कि आज की डेट में इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम बन चुकी शहनाज का सॉन्ग 'घनी सयानी' 5 दिसंबर को रिलीज किया गया था। इसमें एक्ट्रेस के साथ एमसी स्क्वायर को देखा गया। दोनों ने गाने को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा शहनाज ने गाने में रैप भी किया है। उनका रैप देख फैंस काफी इंप्रेस हुए। उनके सॉन्ग को फैंस का भरपूर सपोर्ट भी मिला है।
शहनाज के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सिंगर-एक्टर शहनाज हाल ही में अपना चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' लेकर आई हैं। उन्हें आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' में देखा गया था। अब वह फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं जो अगले साल 2023 'ईद' पर रिलीज होगी।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 9 December 2022 at 08:42 IST





