अपडेटेड 29 June 2025 at 07:31 IST

शेफाली जरीवाला की मौत से गहरे सदमे में एक्स-हस्बैंड हरमीत सिंह, बताया अंतिम संस्कार में क्यों नहीं हुए शामिल

Shefali Jariwala’s Ex Husband: शेफाली जरीवाला की मौत से उनके पूर्व पति हरमीत सिंह भी गहरे शोक में हैं। उन्होंने कहा कि यूरोप में होने के कारण वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।

Follow : Google News Icon  
Shefali Jariwala's ex-husband Harmeet Singh
Shefali Jariwala's ex-husband Harmeet Singh | Image: instagram

Shefali Jariwala’s Ex Husband: शेफाली जरीवाला की शुक्रवार को 42 की उम्र में मौत हो गई। उनकी मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। उनके अचानक यूं दुनिया से चले जाने से उनके पूर्व पति हरमीत सिंह भी गहरे शोक में हैं। 

शेफाली के पूर्व पति हरमीत एक संगीतकार हैं। 2004 में दोनों ने शादी की थी लेकिन 2009 में शादी में खटास आने के कारण वे अलग हो गए। अब शेफाली के दम तोड़ने के बाद हरमीत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए उन्हें ट्रिब्यूट दिया है।

शेफाली जरीवाला की मौत पर बोले पूर्व पति हरमीत सिंह

हरमीत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत पर दुख जताया और कहा कि वो यूरोप में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए।

उनके नोट में लिखा है- “हमने बहुत समय पहले साथ में कुछ खूबसूरत साल बिताए थे… वो यादें मेरे दिल के करीब रहेंगी। उनके माता-पिता- सतीश जी और सुनीता जी, उनके पति पराग और उनकी बहन शिवानी के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इस समय यूरोप में होने के कारण अंतिम संस्कार में शामिल न हो पाना मेरे लिए बहुत दुख की बात है। बहुत जल्दी चली गई। मैं भगवान से उनकी आत्मा की शांति और परिवार को इस अकल्पनीय समय में शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। जय श्री कृष्णा।”

Advertisement

शेफाली के पूर्व देवर मनमीत सिंह ने भी दिवंगत एक्ट्रेस के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वो इस खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा है: "शांति से आराम करो, शेफ। केवल भगवान को ही पता होगा कि उसने तुम्हें इतनी जल्दी वापस क्यों बुला लिया। तुम्हारे साथ बिताए अद्भुत पलों को हमेशा संजो कर रखूंगा। वाहेगुरु तुम्हारी आगे की यात्रा में तुम्हारे साथ रहे।"

शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई?

शेफाली जरीवाला की मौत के मामले में पुलिस की तरफ से लगातार छानबीन की जा रही है। शुरुआती जांच में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार ये जानकारी मिली है कि शेफाली कई सालों से एंटी-एजिंग दवाई ले रही थीं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Shefali Jariwala: पूजा, व्रत और खाली पेट ये दवा... 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई? हुआ बड़ा खुलासा

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 29 June 2025 at 07:31 IST