sb.scorecardresearch

Published 22:54 IST, October 12th 2024

'उन्होंने खुद खरीदी हैं टिकट...' दिव्या खोसला ने अलिया भट्ट पर लगाया जिगरा के फर्जी कलेक्शन का आरोप

अभिनेत्री दिव्या खोसला को आखिरी बार फिल्म 'सावी' में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

Follow: Google News Icon
  • share
Divya Khossla Accuses On Alia Bhatt
दिव्या खोसला का आलिया भट्ट पर आरोप | Image: instagram

Divya Khossla Accuses On Alia Bhatt : अभिनेत्री दिव्या खोसला को आखिरी बार फिल्म 'सावी' में देखा गया था। उन्होंने हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' को लेकर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। दिव्या ने आलिया पर फर्जी कलेक्शन दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा, "खुद ही टिकट कराएं और फर्जी कलेक्शन की घोषणा कर दीजिए।"

‘जिगरा’ की रिलीज के एक दिन बाद, शनिवार को दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में ‘जिगरा’ के शो में एक खाली थिएटर की तस्वीर साझा की और बताया कि कैसे सिनेमाघरों में ‘जिगरा’ के लिए व्यावहारिक रूप से शून्य दर्शक आ रहे हैं।

उन्होंने तस्वीर में लिखा, "'जिगरा' शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई। थिएटर पूरी तरह से खाली था। हर जगह सभी थिएटर खाली हो रहे थे। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है, खुद ही टिकट कराएं और नकली कलेक्शन की घोषणा कर दी। आश्चर्य है कि पेड मीडिया चुप क्यों है।"

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आलिया की फिल्म ‘जिगरा’ ने भारत में पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए। हालांकि, दिव्या कलेक्शन को लेकर किसी भी तरह से आश्वस्त नहीं हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म के कलेक्शन ‘जिगरा’ के पीछे के प्रोडक्शन हाउस के इशारे पर बनाए गए हैं, जिसे हिंदी सिनेमा के प्रमुख फिल्म स्टूडियो में से एक माना जाता है। दिलचस्प बात यह है कि दिव्या की 'सावी' में भी आलिया की 'जिगरा' जैसी ही जेल ब्रेक कहानी है।

‘सावी’ सिनेमाघरों में दो सप्ताह तक सिर्फ 7.83 करोड़ रुपए ही कमा पाई थी। सिनेमाघरों में ‘चंदू चैंपियन’ की वजह से फिल्म को ज्यादा दर्शक नहीं मिल पाए थे। आलिया की ‘जिगरा’ ने अपने पहले दिन 4.5 करोड़ रुपए कमाए। दिव्या के आलिया की ओर से टिकट वापस खरीदने के दावों के बावजूद, दोनों फ़िल्मों के कलेक्शन में काफी अंतर है, जो एक ही विषय और कहानी पर आधारित है।

दिव्या द्वारा 'जिगरा' पर हमला करने के पीछे एक और कारण राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' हो सकता है, जो बॉक्स-ऑफिस पर 'जिगरा' से टकरा गई है। 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' दिव्या के पति भूषण कुमार द्वारा बनाई गई है। 

यह भी पढ़ें… कुछ ऐसा बीता सोहा अली खान और कुणाल का दशहरा उत्सव, शेयर की फोटो

Updated 22:54 IST, October 12th 2024