Published 19:54 IST, October 1st 2024
गोविंदा को गोली लगने की खबर सुनकर दौड़े-दौड़े अस्पताल पहुंचे 'शॉट गन', दोस्त से मिल जाना हाल
Shatrughan Sinha Visit Govinda in Hospital: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सुन उनका हाल जानने पहुंच गए।
Shatrughan Sinha Visit Govinda in Hospital: बॉलीवुड के कॉमेडी किंग और सुपरस्टार गोविंदा के गोली लगने की खबर से हर कोई परेशान हैं। एक्टर के करीबी, दोस्त और चाहनेवाले उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। गोविंदा का हाल जानने के लिए उनके चाहनेवाले हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा भी गोविंदा से मिलने क्रिटी केयर अस्पताल पहुंचे।
बॉलीवुड के ‘शॉट गन’ शत्रुघ्न सिन्हा को जैसे ही अपने दोस्त के अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिली, वो खुद को रोक नहीं पाए। वो गोविंदा का हाल जानने के लिए सीधा अस्पताल के लिए रवाना हुए। गोविंदा के जख्मी होने से दुखी शत्रुघ्न ने उनसे मिलकर खुद हाल पूछा और अपने दोस्त के लिए हो रही चिंता को दूर किया।
दोस्त के जख्मी होने से चिंतित हुए शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा का क्रिटी केयर अस्पताल के बाहर से वीडियो सामने आया है। घायल होने के बाद गोविंदा इसी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है। शत्रुघ्न सिन्हा के माथे पर दोस्त के जख्मी होने का शिकन साफ देखा जा सकता है।
कैसी है गोविंदा की हालत?
गोविंदा का हेल्थ बुलेटिन डॉक्टर अग्रवाल ने जारी किया है। उन्होंने बताया कि गोविंदा की हेल्थ अब कैसी है और उन्हें अस्पताल से कब छुट्टी मिलेगी। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि गोविंदा अभी ठीक हैं और खतरे से बाहर हैं। अब उनकी हालत में सुधार है। उन्हें 8 से 10 टांके आए हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि गोविंदा को घुटने से दो इंच नीचे गोली लगी है।
गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज कब तक मिलेगा? इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग दो दिन में डिस्चार्ज किया जा सकता है।
कब और कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि गोविंदा मंगलवार, 1 अक्टूबर को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से दुर्घटनावश गोली चलने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना तब हुई जब वह एयरपोर्ट जाने के लिए अपने घर से निकलने वाले थे। जिस बंदूक से गोविंदा को गोली लगी वह लाइसेंस बंदूक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैर में गोली लगने के बाद काफी खून बहा था, जिससे गोविंदा की हालत गंभीर हो गई। इसके बाद उन्हें अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
Updated 19:54 IST, October 1st 2024