sb.scorecardresearch

Published 17:41 IST, October 20th 2024

9 साल की कश्मीरी फैन के डासिंग स्किल्स पर फिदा हुईं Sharvari Wagh, शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड को 'महाराज' और 'मुंज्या' जैसी सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने छोटी सी प्रशंसक का एक वीडियो साझा किया है, साझा किए गए वीडियो में 9 साल की बच्ची 'तरस' गाने के हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Sharvari Wagh
Sharvari Wagh | Image: IANS

Sharvari Wagh: बॉलीवुड को 'महाराज' और 'मुंज्या' जैसी सफल फिल्में देने वाली अभिनेत्री शरवरी वाघ सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं। इस बीच अभिनेत्री ने छोटी सी प्रशंसक का एक वीडियो साझा किया है, साझा किए गए वीडियो में 9 साल की बच्ची 'तरस' गाने के हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर साझा वीडियो उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'मुंज्या' के गाने 'तरस' का है, जिसमें वह छोटी बच्ची डांस करती नजर आ रही है। शरवरी द्वारा साझा किए गए वीडियो में 9 साल की बच्ची बेहद खूबसूरत स्टेप्स के साथ डांस करती नजर आ रही है।

शरवरी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा ‘तरस’ पर इसका डांस बेहद प्यारा है! बड़ी होकर डांसर बनना चाहती है! हमेशा बड़े सपने देखने के लिए तैयार रहना!’। इससे पहले भी शरवरी ने कश्मीर घाटी की खूबसूरत लोकेशन की एक झलक शेयर की थी। करियर की बात करें तो शरवरी फिलहाल कश्मीर में वाईआरएफ के 'अल्फा' की शूटिंग कर रही हैं। पिछले महीने मेकर्स ने 'अल्फा' की रिलीज डेट की घोषणा की थी। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शरवरी ने साल 2015 में संजय लीला भंसाली और लव रंजन के लिए सहायक निर्देशक के रूप में करियर की शुरुआत की थी। वहीं, एक्टिंग में डेब्यू साल 2020 में किया। उन्होंने कबीर खान की एक्शन फिल्म 'द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए' से शुरुआत की थी। इसके बाद अभिनेत्री यशराज फिल्म की कॉमेडी 'बंटी और बबली 2' में नजर आई थीं। शरवरी को साल 2021 में फिल्म फेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवॉर्ड भी मिल चुका है। 2024 में ही वो कॉमेडी-हॉरर फिल्म 'मुंज्या' में दिखाई दीं। 'मुंज्या' का गाना 'तरस' काफी हिट रहा था।

गाने के बारे में बात करते हुए शरवरी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था ‘मैं हिंदी फिल्म में हमेशा से डांस नंबर भी करना चाहती थी।' 'मैं हिंदी सिनेमा की अभिनेत्रियों ने हमेशा आकर्षित किया। इसके साथ ही मैं हिंदी फिल्मों की डांसिंग आइकन को भी पसंद करती आई हूं।' शरवरी वाईआरएफ की इसी साल रिलीज पीरियड-ड्रामा 'महाराज' में नजर आई थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। 'महाराज' के बाद शरवरी जॉन अब्राहम के साथ एक्शन-ड्रामा 'वेदा' में भी दिखीं। 

यह भी पढ़ें… DDLJ के पूरे हुए 29 साल, Kajol ने मजेदार अंदाज में दी करवा चौथ की बधाई

Updated 17:41 IST, October 20th 2024