Published 16:07 IST, October 17th 2024
शरवरी ने बहन कस्तूरी को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की दिल छू लेने वाली तस्वीरें
अभिनेत्री शरवरी वाघ फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी बहन कस्तूरी को जन्मदिन की बधाई दी है।
Sharvari Sister Kasturi Birthday: अभिनेत्री शरवरी वाघ फिल्म इंडस्ट्री का चमकता सितारा हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया के जरिए बड़ी बहन कस्तूरी को जन्मदिन की बधाई दी है। बुधवार को 'बंटी और बबली 2' स्टार ने बहन कस्तूरी के लिए एक दिल को छू लेने वाला संदेश दिया। शरवरी ने बचपन की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की। एक खूबसूरत कबूलनामा भी किया जो दोनों के बीच के मजबूत बॉन्ड को दिखाता है!
शरवरी ने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन पर एक कोलाज पोस्ट किया, जिसमें एक बचपन की तस्वीर और दूसरी सैर सपाटे की है। तस्वीरों को साझा कर उन्होंने कैप्शन में लिखा ‘जन्मदिन मुबारक हो कस्तू! मेरी बड़ी बहन, मेरी सबसे अच्छी दोस्त, जन्म से मेरी स्टाइलिस्ट, चीट मील में मेरी पार्टनर और क्राइम डॉक्यूमेंट्री देखने में व्यस्त रहने वाली, मेरे सभी फैसलों के पीछे खड़ी रहने के लिए शुक्रिया!, तुम जानती हो कि मैं तुमसे कितना प्यार करती हूं।‘
बहन के जन्मदिन की एक तस्वीर के साथ कबूलनामा भी किया। कैप्शन में लिखा ‘उसके जन्मदिन पर मैं यह कबूल करना चाहती हूं कि मेरे सभी लुक कस्तूरी ही फाइनल करती है। यह (तस्वीर) उसका एक बेहतरीन उदाहरण है।‘ इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की गई तस्वीर में शरवरी की बहन कस्तूरी सफेद फ्रॉक में काफी प्यारी लग रही हैं। शरवरी और कस्तूरी के बीच का बॉन्ड काफी गहरा है। अभिनेत्री अक्सर बहन के साथ बिताए पल साझा करती रहती हैं।
शरवरी पेशेवर मोर्चे पर भी कमाल कर रही हैं। साल 2015 में लव रंजन और संजय लीला भंसाली के साथ एक सहायक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। साल 2020 में कबीर खान के एक ड्रामा सीरीज से अभिनय में हाथ आजमाए। हाल ही में रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ में भी शरवरी को पसंद किया गया। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही।
यह भी पढ़ें… Kareena Kapoor के लिए जश्न का क्या है मतलब? फैमिली संग वेकेशन मना रहीं एक्ट्रेस ने बताया
Updated 16:07 IST, October 17th 2024