अपडेटेड 22 October 2023 at 11:53 IST
प्रेरणा को पहली नजर में दिल दे बैठे थे Sharman Joshi, जब पता लगा प्रेम चोपड़ा की बेटी हैं, ऐसी हो गई थी हालत
Sharman Joshi Wife: शरमन जोशी इंडस्ट्री के लीजेंड्री विलेन प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं। अब उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे शादी से पहले वह अपने ससुर से काफी डरा करते थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sharman Joshi Wife: एक्टर शरमन जोशी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री विलेन प्रेम चोपड़ा (Prem Chopra) के दामाद हैं। उन्होंने प्रेम की बेटी और अपनी कॉलेजमेट प्रेरणा चोपड़ा (Prerana Chopra) से शादी की है। अब एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कैसे शादी से पहले वह अपने ससुर से काफी डरा करते थे।
खबर में आगे पढ़ें-
- प्रेम चोपड़ा की बेटी को डेट करने के कारण खौफ में थे शरमन जोशी
- प्रेरणा चोपड़ा से ऐसे हुई थी शरमन जोशी की पहली मुलाकात
- प्रेरणा के पिता के बारे में जानकर उम्मीद खो बैठे थे शरमन
(image- @sharmanjoshi/instagram)
शरमन जोशी ने सुनाई अपनी लव स्टोरी
रंग दे बसंती फेम एक्टर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में बात करते हुए अपनी लव स्टोरी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं। प्रेम चोपड़ा बॉलीवुड के ऐसे तगड़े विलेन थे कि उनके बड़े पर्दे पर आते ही लोग थर-थर कांपने लगते थे। शरमन तो उनके जिगर के टुकड़े को ही डेट कर रहे थे, ऐसे में वह कैसे ना डरते।
Advertisement
ढोल एक्टर ने प्रेरणा संग अपनी पहली मुलाकात का किस्सा भी साझा किया है। उन्होंने कहा- ‘जब मैंने पहली बार कॉलेज में उन्हें देखा तो मैंने अपने दोस्त से पूछा कि आखिरी बेंच पर बैठी लड़की कौन है’। हालांकि, जब उनके दोस्त ने बताया कि वह प्रेम चोपड़ा की बेटी है तो शरमन की उम्मीदों पर पानी फिर गया और वह कैंटीन चले गए।
(image- @sharmanjoshi/instagram)
Advertisement
प्रेम चोपड़ा की बेटी को डेट करने पर खौफ में थे शरमन
इसके बावजूद दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया और 2000 में शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, फिर भी एक्टर को प्रेम चोपड़ा से जुड़े डरावने सपने आते थे। उन्होंने आगे ये भी खुलासा किया कि कैसे अपनी सासू मां को इंप्रेस करना उनके लिए ज्यादा मुश्किल था।
3 इडियट्स स्टार ने खुलासा किया कि प्रेम चोपड़ा से ज्यादा उनकी पत्नी को खुश करना मुश्किल था। उनके मुताबिक, मैं ये सोचकर बहुत डरा हुआ था कि उनके पिता का रिएक्शन कैसा होगा लेकिन उनसे ज्यादा तो पत्नी मां भयंकर थीं। शरमन ने आगे सीनियर एक्टर को ‘शानदार इंसान और जेंटलमैन’ करार दिया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 22 October 2023 at 11:44 IST

