अपडेटेड 17 February 2024 at 11:30 IST
कभी था सुष्मिता सेन का 'साइको लवर', फिर की पूर्व CM की पोती से शादी, आज जी रहा गुमनामी की जिंदगी
Sharad Kapoor: इस एक्टर ने सुष्मिता सेन का हीरो बनकर शुरुआत की, लेकिन कुछ गलत फैसलों के चलते उसका बॉलीवुड पर राज करने का सपना चकनाचूर हो गया।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sharad Kapoor: फिल्म इंडस्ट्री में कभी भी कुछ भी हो सकता है। अक्सर ऐसा होता है कि जो एक्टर्स एक समय पर स्टार हुआ करते थे, वे आज गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हैं। आज भी हम ऐसे ही एक स्टार की बात करेंगे जिसने सुष्मिता सेन का हीरो बनकर शुरुआत की, लेकिन कुछ गलत फैसलों के चलते उसका बॉलीवुड पर राज करने का सपना चकनाचूर हो गया।
वो एक्टर हैं शरद कपूर जिनका जन्म 13 फरवरी 1976 को कोलकाता में हुआ था। फिल्म इंडस्ट्री से कोई कनेक्शन नहीं था। 90 के दशक में जब 'होप-86' नाम के एक इवेंट में शामिल हुए तो फिल्मी दुनिया की चमक धमक के दीवाने हो गए। घरवालों को एक्टर बनने के लिए मनाया और फिर 1993 में आंखों में सपने लेकर मायानगरी पहुंच गए।
जब बड़े पर्दे पर बने सुष्मिता सेन के साइको लवर
छह महीने के स्ट्रगल के बाद जब कुछ नहीं बना तो वह मायूसी के साथ घर लौटने के लिए तैयार हो गए। तभी उनकी किस्मत पलटी और टीवी शो ‘स्वाभिमान’ में एक छोटा का रोल मिला। हालांकि, शरद की किस्मत के सितारे तब चमके जब महेश भट्ट ने अपनी फिल्म ‘दस्तक’ में उन्हें लीड रोल दिया। उनके साथ मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन नजर आई थीं। विलेन के रूप में शरद फेमस हो गए। ये शरद और सुष्मिता दोनों की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म में शरद एक साइको आशिक के किरदार में नजर आए थे।
उन्होंने फिर अपने करियर में करीब 40 फिल्में की लेकिन जिस कामयाबी और शोहरत की उन्हें उम्मीद थी, वे उन्हें कभी नहीं मिली। कभी बड़े पर्दे पर एक खूंखार विलेन की भूमिका निभाने वाले शरद आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं।
Advertisement
पूर्व सीएम की पोती से रचाई शादी
शरद की प्रोफेशनल से ज्यादा पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है। शरद कपूर की शादी 2008 में पश्चिम बंगाल के पूर्व सीएम ज्योति बसु की पोती कोयल बसु से हुई है।
फिल्मों में करियर नहीं चला तो शरद कपूर ने एक रेस्टोरेंट खोल लिया। इस बिजनेस के साथ साथ ही वह फिल्मों में भी काम करते रहे। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ मुंबई में ही रहते हैं। भले ही वह फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर से दूर हो लेकिन आज वह एक कामयाब बिजनेसमैन हैं और दो बड़े रेस्टोरेंट चलाते हैं। उनका एक रेस्टोरेंट मुंबई में तो दूसरा बैंग्लोर में है।
Advertisement
(images- instagram)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 February 2024 at 09:29 IST