अपडेटेड 17 March 2024 at 07:53 IST
Shaitaan Day 9 BO: दूसरे शनिवार को अजय देवगन स्टारर ने फिर पकड़ी रफ्तार, इन फिल्मों को चखाया मजा
Shaitaan Day 9 Box Office Collection: फिल्म ‘शैतान’ आज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Shaitaan Day 9 Box Office Collection: विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शैतान’ ने 10 दिनों के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी-खासी कमाई कर ली है। इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका जैसे अनुभवी कलाकारों ने काम किया है। इसी का नतीजा है कि फिल्म आज घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर जाएगी।
फिल्म ‘शैतान’ 8 मार्च को महाशिवरात्रि के शुभ मौके पर रिलीज हुई थी। उस दिन फिल्म ने 15 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की, उसके बाद शनिवार और रविवार को भी इसकी कमाई में बड़ा इजाफा देखा गया। हालांकि, मंडे के आते ही इसका कलेक्शन तेजी से गिर गया। अब दूसरे वीकेंड में ‘शैतान’ ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है।
‘शैतान’ ने दूसरे वीकेंड में मचाया धमाल
Sacnilk के अर्ली ट्रेंड में शनिवार का कलेक्शन देखकर ‘शैतान’ के मेकर्स खुश हो जाएंगे। पहले वीक में फिल्म ने ठीक-ठाक कमाई की थी। हालांकि, दूसरा वीकेंड आते ही इसके नंबर बढ़ने लगे हैं। शुरुआती आंकड़ों की माने तो, ‘शैतान’ ने दूसरे शनिवार यानि नौवे दिन 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
आज रविवार है तो अजय देवगन की फिल्म का कलेक्शन और बढ़ने की उम्मीद है। 9 दिनों के बाद फिल्म ‘शैतान’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 92.80 करोड़ रुपये हो गया है। बस आज का दिन और, फिर ‘शैतान’ का भारत में कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ रुपये हो सकता है।
Advertisement
नई फिल्मों का पड़ेगा ‘शैतान’ के कलेक्शन पर असर?
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो और बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अदा शर्मा की ‘बस्तर द नक्सल स्टोरी’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ थिएटर में दस्तक दे चुकी है। दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, खासतौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ को जिसने 5-6 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। हालांकि, फिर भी ये दोनों फिल्में ‘शैतान’ को पछाड़ नहीं पाईं।
ये भी पढ़ेंः VIDEO: ‘भूलिए मत मैं भी आपकी मां-बहन…’; ट्रोलिंग पर युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने तोड़ी चुप्पी
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 March 2024 at 07:53 IST