अपडेटेड 11 March 2024 at 08:58 IST

Shaitaan Day 3 BO: तीन दिनों में 50 करोड़ के पार हुई हॉरर थ्रिलर, आज से शुरू होगी असली परीक्षा

Shaitaan Day 3 Box Office Collection: दिन पर दिन ‘शैतान' का कलेक्शन बढ़ रहा है जिसकी बदौलत केवल तीन दिनों में इसने 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Follow : Google News Icon  
Shaitaan
शैतान | Image: X

Shaitaan Day 3 Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ को लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है। दिन पर दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ रहा है जिसकी बदौलत केवल तीन दिनों में ‘शैतान’ ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। फिल्म 8 मार्च को महाशिवरात्रि के मौके पर रिलीज हुई थी। छुट्टी का मेकर्स को काफी फायदा हुआ जिसके बाद इसने 15 करोड़ रुपये की धुआंधार ओपनिंग की। अब वीकेंड में भी ‘शैतान’ ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है।

फिल्म ‘शैतान’ ने संडे वाले दिन उड़ाया गर्दा

अजय देवगन की फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है। एक्टर के ना केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। उनके साथ साथ फिल्म ‘शैतान’ में आर माधवन भी एकदम हटके और खतरनाक रोल में नजर आ रहे हैं जिन्हें एक समय पर सिनेमा का चॉकलेट बॉय कहा जाता था। इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ साथ साउथ ब्यूटी ज्योतिका ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया है।

अब Sacnilk ने फिल्म ‘शैतान’ के पहले रविवार के नंबर शेयर कर दिए हैं जो बेमिसाल हैं। शुरुआती आंकड़ों की माने तो अजय की हॉरर थ्रिलर फिल्म ने तीसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की है जिसके बाद ‘शैतान’ का पहले वीकेंड के बाद टोटल कलेक्शन करीब 53.50 करोड़ रुपये हो गया है।

Advertisement

मंडे टेस्ट पास कर पाएगी फिल्म ‘शैतान’?

फिल्म ‘शैतान’ महाशिवरात्रि वाले दिन यानी हॉलीडे पर रिलीज हुई थी। उसके बाद शनिवार और रविवार को वीकेंड आ गया। तीन दिनों में भले ही फिल्म ने 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर लिया हो लेकिन इसका असली टेस्ट आज यानि मंडे से शुरू होगा। आज वर्किंग डे है तो ऐसे में देखना होगा कि क्या फिल्म इस पूरे हफ्ते भी अपना जादू बरकरार रख पाएगी या केवल ये पहले वीकेंड का ही फायदा उठा रही थी।

ये भी पढ़ेंः Oscars: Cillian Murphy बने बेस्ट एक्टर, ‘ओपेनहाइमर’ के लिए जीता अपना पहला ऑस्कर

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 08:00 IST