अपडेटेड 9 March 2024 at 14:51 IST

Shaitaan Day 1 BO: बॉक्स ऑफिस पर चला अजय देवगन का जादू, पहले दिन ही कमा डाले इतने करोड़

Shaitaan Day 1 Box Office Collection: फिल्म ‘शैतान’ को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मेकर्स को काफी फायदा होने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Shaitaan
शैतान | Image: X

Shaitaan Day 1 Box Office Collection: अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ इसी शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रही है। यही वजह है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है।

मास ऑडियंस में अजय देवगन की फिल्मों की अच्छी-खासी लोकप्रियता है। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ‘शैतान’ अच्छे नंबर हासिल कर रही थी। ये गुजराती फिल्म ‘वश’ का हिंदी रीमेक है जिसमें साउथ एक्ट्रेस ज्योतिका ने भी अहम किरदार निभाया है।

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ ने पहले दिन कितने कमाए?

अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी, इसका अंदाजा तो सभी को था। हालांकि, ये इतने करोड़ रुपये कमा लेगी, ऐसा शायद ही किसी ने सोचा होगा। ट्रेड ऐनालिस्ट तरण आदर्श की माने तो, फिल्म ‘शैतान’ ने रिलीज के बाद पहले दिन 15.21 करोड़ रुपये कमाए हैं। 

#Shaitaan takes an EXCELLENT START on Day 1, surpasses *all* estimates and predictions by a wide margin… The film has opened in the same range as #Drishyam2 [₹ 15.38 cr], which had the franchise factor going in its favour… Fri ₹ 15.21 cr. #India biz. #Boxoffice

The [Day 1]… pic.twitter.com/VZbtZuoZJe

— taran adarsh (@taran_adarsh) March 9, 2024

हॉरर और साइकोलॉजिकल फिल्मों में हमेशा एक रिस्क होता है इसलिए उसका कलेक्शन भी ठीक-ठाक ही होता है। शुक्रवार को विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म ने धीरे-धीरे दर्शकों को जुटाना शुरू किया था और फिर दोपहर के बाद सिनेमाघर खचाखच दर्शकों से भरने लगे। यही कारण है कि अब अजय देवगन और आर माधवन की थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 15 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

Advertisement

पहले वीकेंड कमाल कर पाएगी फिल्म ‘शैतान’?

फिल्म ‘शैतान’ को क्रिटिक्स और दर्शकों से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में मेकर्स को काफी फायदा होने वाला है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगर फिल्म की रफ्तार ऐसी ही रही तो पहला वीकेंड खत्म होते होते बॉक्स ऑफिस पर आराम से हाफ सेंचुरी क्रॉस हो जाएगी। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ का बजट 60 से 65 करोड़ बताया जा रहा है। ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि पहला हफ्ता खत्म होने से पहले ही ‘शैतान’ अपना बजट पार कर लेगी। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Miss World: 28 साल पहले इसी इवेंट ने किया था अमिताभ बच्चन को कंगाल, 70 करोड़ के कर्ज में डूबे, फिर..

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 9 March 2024 at 14:26 IST