अपडेटेड 16 February 2024 at 19:02 IST
20 साल बाद आ रहा शाहिद कपूर की 'इश्क विश्क' का सीक्वल, स्टारकास्ट के साथ रिलीज डेट भी आई सामने
Ishq Vishk Rebound: 20 साल पहले रिलीज हुई 'इश्क विश्क' की कहानी दो बचपन के दोस्तों राजीव (शाहिद कपूर) और पायल (अमृता राव) के इर्द-गिर्द घूमती है।
- मनोरंजन समाचार
- 1 min read

Shahid Kapoor Movie Sequel: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की डेब्यू फिल्म 'इश्क विश्क' एक नए फॉर्म में लौट रही है। 'इश्क विश्क रिबाउंड' नाम की इस फिल्म में रोहित सराफ, पश्मीना रोशन, जिब्रान खान और नायला ग्रेवाल जैसे बेहतरीन कलाकार हैं।
फिल्म 28 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
शुक्रवार को फिल्म के निर्माताओं ने एक वीडियो जारी कर फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की।
वीडियो में 2डी एनीमेशन है। इसमें वॉयस-ओवर के जरिए कहा गया है कि एक रोमांटिक कॉमेडी के लिए आपको बस प्यार, दोस्ती, ड्रामा और ढेर सारा कन्फ्यूजन चाहिए।
Advertisement
इसके बाद सिंगर सोनू निगम द्वारा गाया गया टाइटल ट्रैक प्ले होने लगता है।
20 साल पहले रिलीज हुई 'इश्क विश्क' की कहानी दो बचपन के दोस्तों राजीव (शाहिद द्वारा अभिनीत) और पायल (अमृता राव द्वारा अभिनीत) के इर्द-गिर्द घूमती है। जैसे-जैसे दोनों दोस्त बड़े होते जाते हैं, पायल को राजीव से प्यार होने लगता है, लेकिन राजीव उसकी इन इमोशन्स से अनजान है। फिल्म स्लीपर हिट बनकर उभरी।
Advertisement
रमेश तौरानी और जया तौरानी द्वारा निर्मित, 'इश्क विश्क रिबाउंड' निपुण अविनाश धर्माधिकारी द्वारा निर्देशित है। यह फिल्म 28 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 February 2024 at 19:02 IST