अपडेटेड 10 January 2024 at 15:13 IST

Shahid Kapoor और Kriti Sanon की फिल्म का टाइटल रिवील, इस दिन होगी रिलीज

Shahid Kapoor and Kriti Sanon: शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग रोमांटिक फिल्म का टाइटल रिवील हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Shahid Kapoor and Kriti Sanon
एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन | Image: shahidkapoor/Instagram

Shahid Kapoor and Kriti Sanon: इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। जिनमें एक फिल्म बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन की भी है। दोनों एक्टर्स की इस फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही रिलीज हो चुका था, लेकिन इस फिल्म के टाइटल पर सस्पेंस बरकरार था। हालांकि अब इस फिल्म का टाइटल रिवील हो चुका है।

स्टोरी में आगे पढ़ें…

  • शाहिद-कृति की अपकमिंग फिल्म
  • फिल्म का टाइटल हुआ रिवील
  • नोट कर लें रिलीज डेट

जी हां, शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस अपकमिंग रोमांटिक मूवी का नाम खुद शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट के जरिए रिवील किया है। दरअसल, एक्टर ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर पोस्ट किया है। जिसमें फिल्म का टाइटल भी दिख रहा है। पोस्टर के अनुसार शाहिद और कृति की इस अपकमिंग फिल्म का नाम 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' है।

मोशन म्यूजिक वीडियो के साथ दिया कैप्शन

Advertisement

वहीं, मूवी के लेटेस्ट पोस्टर के बैकग्राउंड में 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' गाने का म्यूजिक भी चल रहा है। इसे पोस्ट करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, 'इस वैलेंटाइन वीक, एक इम्पॉसिबल लव स्टोरी को एक्सपीरियंस कीजिए!' साथ ही एक्टर ने हैशटैग देते हुए लिखा 'TeriBaatonMeinAisaUljhJiya।'

इस दिन होगी रिलीज

Advertisement

इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। जी हां, ये फिल्म सिनेमाघरों में अगले महीने 9 फरवरी को रिलीज होगी। बता दें कि अमित जोशी और अराधना शाह के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में पहली बार शाहिद कपूर और कृति सेनन एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। बहरहाल, फैंस इस रोमांटिक फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें : 50 साल के हुए Hrithik Roshan, पापा Rakesh Roshan ने कुछ इस तरह किया बर्थडे विश

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 10 January 2024 at 14:32 IST