अपडेटेड 31 March 2025 at 23:43 IST
शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने फैमिली फोटो के साथ दी ईद की शुभकामनाएं
बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने बेटे फरहान अख्तर, बेटी जोया अख्तर और बहू शिबानी अख्तर के साथ एक फैमिली फोटो के साथ सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने बेटे फरहान अख्तर, बेटी जोया अख्तर और बहू शिबानी अख्तर के साथ एक फैमिली फोटो के साथ सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं।
पूरा परिवार स्वादिष्ट खाने से भरी एक मेज के चारों ओर बैठकर कैमरे की तरफ देख रहा था।
शबाना ने कैप्शन में सभी को ईद की बधाई देते हुए लिखा, "परिवार की तरफ से सभी को ईद की बधाई।"
जोया ने भी अपनी ईद की पोस्ट के लिए यही फोटो इस्तेमाल की।
Advertisement
कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
इससे पहले, शबाना ने आईएएनएस के साथ एक खास बातचीत के दौरान उम्र बढ़ने के अपने दर्शन पर प्रकाश डाला।
Advertisement
स्वीकृति को 'अनिवार्य' बताते हुए, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस ने आईएएनएस से कहा, "स्वीकृति, आपको यह स्वीकार करना होगा कि यह अनिवार्य है और जैसे आपको अपने जीवन के हर चरण में स्वीकार करना होता है, जितना अधिक आप इसे स्वीकार करेंगे, उतना ही बेहतर आप इसके लिए तैयार होंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "यदि आप इससे लड़ रहे हैं और कह रहे हैं, नहीं, इसकी जरूरत नहीं है तो, आप इसके लिए तैयार नहीं होंगे।"
उन्होंने यह भी बताया कि जब वह शूटिंग या यात्रा नहीं कर रही होती हैं, तो उनके जीवन का एक सामान्य दिन कैसा होता है। शबाना ने खुलासा किया, "मैं घर के कामों में बहुत व्यस्त रहती हूं, अपनी अलमारी साफ करती हूं, फिर मैं जो करती हूं, उसे मेरा स्टाफ हस्तक्षेप कहता है, क्योंकि या तो मैं कुछ नहीं करती या फिर मैं मतलबी मिथकों के साथ आ जाती हूं। और फिर मैं अपने दोस्तों के साथ रहना पसंद करती हूं, यही मैं सबसे ज्यादा करती हूं।"
काम के मामले में, 70 वर्षीय शबाना ने आखिरी बार नेटफ्लिक्स सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में दमदार एक्टिंग किया था।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 March 2025 at 23:43 IST