अपडेटेड 6 November 2024 at 14:36 IST

चांद के साथ सारा अली खान, कहा- सेट पर आया ‘नया मेहमान’

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के सेट पर एक नया मेहमान उस वक्त आया जब वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।

Sara Ali Khan
Sara Ali Khan | Image: Sara Ali Khan/Instagram

बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान के सेट पर एक नया मेहमान उस वक्त आया जब वह अपनी अगली फिल्म की शूटिंग कर रही थीं।

सारा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरीज सेक्शन में अपनी नाइट शूट की एक तस्वीर शेयर की। इसमें अर्धचंद्र की तस्वीर भी दिख रही थी। सारा ने बताया कि किस्मत से चंदू जी (चांद) का दीदार हुआ है।

फोटो शेयर कर सारा ने लिखा कि आज सेट पर नया मेहमान आया चंदू जी, बहुत समय बाद किस्मत ने कराया दीदार।

अभिनेत्री ने इससे पहले शूटिंग स्थानों से 'सूरज' की एक तस्वीर साझा की थी।

Advertisement

सारा खान अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। घूमने के लिए आउट ऑफ स्टेशन हो या फिर शूटिंग का लोकेशन, सारा अपने फैंस के लिए मजेदार और प्रेम से भरे कैप्शन के साथ सुंदर तस्वीरे जरूर शेयर करती हैं।

हाल ही में सारा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सारा दिखाई देती हैं। वीडियो में चारों तरफ बादल दिखाई दे रहे हैं और सारा ने लिखा, आज में ऊपर आसमान नीचे, कभी नहीं देखे ऐसे बादलों के बगीजे।

Advertisement

सारा ने इंस्टाग्राम पर एक पहाड़ पर अपनी ट्रैकिंग का एक रील वीडियो साझा किया। अभिनेत्री ने केदारनाथ की ओर इशारा करते हुए कहा, "ये देखो वहां पर है केदारनाथ।"

25 अक्टूबर को सारा ने खुलासा किया कि वह फिल्म निर्माता अमर कौशिक और अभिनेता आयुष्मान खुराना के साथ मनाली, हिमाचल प्रदेश में अगली फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। सारा ने 24 मीटर ऊंचे हिडिम्बा देवी मंदिर का दौरा किया। सारा ने निर्देशक और अभिनेता के साथ अलाव के पास बैठे हुए कई तस्वीरें साझा की।

यह पहली बार होगा जब सारा और आयुष्मान किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे, जो एक “जासूसी कॉमेडी” बताई जा रही है।

सारा को 1942 में भारत के स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित "ऐ वतन मेरे वतन" में देखा गया था, जो उषा मेहता के जीवन पर आधारित है, जो एक बहादुर युवा लड़की है जो एकता का संदेश फैलाने के लिए एक भूमिगत रेडियो स्टेशन शुरू करती है।

ये भी पढे़ंः कपिल शर्मा शो में पत्नी से फ्लर्ट करते हुए नारायण मूर्ति ने क्या कह दिया? सुधा बोलीं- तब जवान थे ना

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 November 2024 at 14:36 IST