अपडेटेड 10 February 2023 at 07:51 IST

Sara Ali Khan ने मां Amrita Singh को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की प्यारी सी तस्वीर

Sara Ali Khan Wishes Mother Amrita Singh: एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पोस्ट शेयर कर अपनी मां को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है।

Follow : Google News Icon  
PC: @saraalikhan95/ Instagram
PC: @saraalikhan95/ Instagram | Image: self

Sara Ali Khan Wishes Mother Amrita Singh: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस अमृता सिंह (Amrita Singh) ने 80 के दशक में अपने एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों पर राज किया। ऐसे में उन्होंने 9 जनवरी को अपना 65वां जन्मदिन मनाया। इस स्पेशल डे के मौके पर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने पोस्ट शेयर कर अपनी मां को बर्थडे विश किया। 

सारा अली खान ने अपनी मां के साथ उदयपुर ट्रिप की कुछ तस्वीरें शेयर कीं और एक प्यारा सा नोट लिखा। तस्वीरों में मां-बेटी का प्यार भरा पल देखा जा सकता है। अमृता और सारा दोनों साथ में पोज देते नजर आ रहे हैं। फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी मां के लिए कैप्शन में लिखा- 'मेरी पूरी दुनिया को जन्मदिन की बधाई। हमेशा मेरी चट्टान बनने (कई बार मेरा कुशन) मेरा नैतिक कंपास, मेरा दर्पण और मेरी आकांक्षा होने के लिए धन्यवाद।' 

इन तस्वीरों में दोनों मां-बेटी बेहद प्यारे लग रहे हैं। जहां अमृता ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं सारा ने व्हाइट और पिंक कलर का एथनिक अटायर पहना हुआ है। उन्होंने अपने इस वियर को पूरा करने के लिए पिंक कलर का दुपट्टा कैरी किया है। इसके साथी ही सारा ने झूमके और बैंगल्स पहने हैं।  

वहीं एक और तस्वीर में सारा अपनी मां के साथ हाथों में हाथ डाले बैठी हुई हैं। उन्होंने अपनी मां को प्यार से गले लगाया हुआ है। 

Advertisement

मालूम हो कि सारा ने अपने उदयपुर ट्रिप की कई झलकियां इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की थीं जिसमें उन्हें राजस्थानी थाली का लुत्फ उठाते देखा गया था। इसके अलावा एक्ट्रेस ने होटल की झलक भी दिखाई थी जहां वो रुकी थीं। 

सारा अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

सारा के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्ट्रेस लक्ष्मन उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में विक्की कौशल के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा वो जल्द ही 'गैसलाइट' में भी दिखाई देंगी। उनकी झोली में अनुराग बसु की 'मेट्रो इन दिनों' भी है जिसमें आदित्य रॉय कपूर भी अहम रोल में होंगे। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Amrita Singh की Saif Ali Khan से ऐसे हुई थी मुलाकात, जानें क्यों आ गई थी रिश्ते में खटास?

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 10 February 2023 at 08:03 IST