अपडेटेड 22 March 2024 at 11:02 IST

Sara Ali Khan: ‘मंदिर भी जाऊंगी, मस्जिद भी लेकिन कभी…’; सरनेम पर उठे सवालों पर बोलीं एक्ट्रेस

Sara Ali Khan: सारा अली खान ने उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके सरनेम और धर्म को लेकर अक्सर उन पर निशाना साधते हैं।

Follow : Google News Icon  
Sara Ali Khan
सारा अली खान | Image: instagram

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों अपनी बैक-टू-बैक रिलीज ‘मर्डर मुबारक’ और ‘ऐ वतन मेरे वतन’ को लेकर खबरों में छाई हुई हैं। फिल्मों के अलावा, उनकी निजी जिंदगी भी हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनके माता-पिता अलग-अलग धर्म के हैं और सारा भी दोनों धर्म के त्योहार मनाती हैं। ऐसे में वह अक्सर ट्रोल हो जाती हैं। अब एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर दो टूक दी है।

सारा अली खान ने हाल ही में Galatta India से की बातचीत में अपने सरनेम पर होने वाली चर्चा पर रिएक्ट किया है। गौरतलब है कि उनके पिता सैफ अली खान मुस्लिम हैं जबकि उनकी मां अमृता सिंह सिख परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

सारा अली खान ने धर्म और सरनेम पर की बात

अतरंगी रे फेम एक्ट्रेस ने अब उन लोगों को करारा जवाब दिया है जो उनके सरनेम और धर्म को लेकर अक्सर उन पर निशाना साधते हैं। एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि उनकी धार्मिक मान्यताएं हो या उनकी फूड चॉइस, चाहे उनका एयरपोर्ट पर चलने का तरीका हो या कुछ और… ये पूरी तरह से केवल उनका ही फैसला है। सारा अली खान ने आगे कहा कि वो इन चीजों के लिए कभी किसी से माफी नहीं मांगेगी।

केदारनाथ मंदिर जाती रहती हैं सारा अली खान

सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। तबसे लेकर अबतक वह कई बार बाबा केदार के दर्शन करने के लिए देवभूमि जा चुकी हैं। वह अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर केदारनाथ मंदिर से अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। 

Advertisement

इस पर सारा ने कहा कि ये उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है जिसे अभी तक कई दर्शक स्वीकार नहीं कर पाए हैं। जो लोग उन्हें नहीं जानते, वो उनके बारे में गलत सोच लेते हैं और उन्हें अजीब लगता है। 

कुछ लोग उनके सरनेम के चलते उन्हें मंदिर जाने के लिए भी ट्रोल कर देते हैं। ऐसे लोगों को जवाब देते हुए सारा कहती हैं कि इन चीजों से उन्हें फर्क नहीं पड़ता। वह कभी अपनी धार्मिक मान्यताओं को लेकर खुद को डिफेंड नहीं करेंगी। सारा ने कहा कि ‘मैं एक सेकुलर फैमिली से आती हूं। मेरे अंदर गलत के खिलाफ बोलने की भावना है। अगर मैं मेरे साथ ही नहीं, अपने आसपास भी किसी के साथ गलत होते देखूंगी तो मैं इसके खिलाफ खड़ी हो जाऊंगी’। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः IPL 2024 Opening Ceremony में अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ मचाएंगे धमाल, यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 March 2024 at 10:45 IST