अपडेटेड 16 May 2024 at 23:02 IST
Sanya Malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर गोल्डन कलर के लहंगे में कई तस्वीरें शेयर की, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एक्ट्रेस को पिछली बार 'सैम बहादुर' में देखा गया था।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में वह गोल्डन चोली, मैचिंग लहंगा और दुपट्टे में शानदार पोज देती नजर आ रही हैं।
मेकअप के लिए, एक्ट्रेस ने न्यूड लिप्स, गोल्डन आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर, हाइलाइटेड चिक्स और मैरून बिंदी को चुना। उन्होंने अपने घुंघराले बालों का जूड़ा बनाया।
सान्या ने अपने लुक को गोल्डन एथनिक चोकर नेकलेस, मैचिंग इयररिंग्स और एक रिंग के साथ पूरा किया।
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "थ्रोबैक थर्सडे," इसके बाद उन्होंने फुल मून फेस इमोजी ड्रॉप की।
वर्कफ्रंट की बात करें तो, सान्या जल्द ही 'मिसेज' में दिखाई देंगी, जो मलयालम फिल्म 'द ग्रेट इंडियन किचन' की रीमेक है। उनके पास 'बेबी जॉन' और तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' भी है।
पब्लिश्ड 16 May 2024 at 23:02 IST