अपडेटेड 20 January 2026 at 08:00 IST

नहीं पोस्टपोन हुई Love & War; आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल ने की गाने की शूटिंग, कब रिलीज होगी फिल्म?

Love & War: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे पावरहाउस टैलेंट को जल्द फिल्म 'लव एंड वॉर' में देखा जाएगा। पहले खबरें आई थीं कि इसकी रिलीज टाल दी गई है।

Follow : Google News Icon  
Love & War
Love & War | Image: instagram

Love & War: आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल जैसे पावरहाउस टैलेंट को जल्द फिल्म 'लव एंड वॉर' में देखा जाएगा। फिल्म को मशहूर फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली बना रहे हैं जिससे फैंस के लिए इसकी रिलीज का इंतजार करना और मुश्किल होता जा रहा है। हाल ही में खबरें आई थीं कि इसकी रिलीज डेट पोस्टपोन कर दी गई है। 

जबसे भंसाली ने अनाउंस किया है कि वो आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ पीरियड ड्रामा फिल्म 'लव एंड वॉर' बना रहे हैं, तबसे ही फैंस इससे जुड़ी हर छोटी-मोटी अपडेट जानने के लिए बेकरार हो रहे हैं।

फिल्म 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट नहीं हुई पोस्टपोन 

हाल ही में ऐसी अफवाहें फैलने लगी थीं कि फिल्म का निर्माण बड़े पैमाने पर होने और भंसाली की बारीक कारीगरी के कारण 'लव एंड वॉर' की रिलीज 2027 तक टल सकती है। हालांकि, अब कोईमोई की रिपोर्ट में सूत्र ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है। सूत्र ने कहा कि फिल्म इसी साल अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है। 

फिल्म निर्माण से जुड़े एक सूत्र ने लव एंड वॉर की रिलीज में देरी होने से साफ इनकार किया है। सूत्र ने बताया, “फिल्म 2026 में ही रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। संजय लीला भंसाली ने हाल ही में एक गाने की शूटिंग पूरी की है और फिल्म के बड़े सीन्स की शूटिंग पहले ही हो चुकी है।”

Advertisement

संजय लीला भंसाली संग पहली बार काम कर रहे विक्की कौशल

संजय लीला भंसाली ने लगभग दो दशक पहले फिल्म ‘सांवरिया’ से रणबीर कपूर को डेब्यू कराया था। हाल ही में उन्होंने रणबीर की पत्नी आलिया भट्ट के साथ ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ जैसी हिट फिल्म दी है। अब कपल दूसरी बार भंसाली के साथ काम कर रहा है। वही, विक्की कौशल की ये पहली भंसाली फिल्म है। दिलचस्प बात ये है कि विक्की पहले आलिया के साथ ‘राजी’ और रणबीर के साथ ‘संजू’ में काम कर चुके हैं।

ये भी पढ़ेंः विजय देवरकोंडा की दुल्हनिया बनेंगी Rashmika Mandanna? उदयपुर में शादी रचाने की खबरों पर एक्ट्रेस का बड़ा बयान

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 08:00 IST