अपडेटेड 8 March 2025 at 17:13 IST

महिला दिवस पर बोले संजय दत्त- 'जीवन में महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद'

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त ने महिला शक्ति को नमन किया। दावा किया कि उनकी जिंदगी में महिलाएं आशीर्वाद की तरह हैं। उन्होंने दिवंगत मां नरगिस, पत्नी मान्यता, बेटियों त्रिशाला और इकरा तथा बहनों प्रिया और नम्रता समेत अन्य को शुभकामनाएं दी।

Sanjay Dutt
संजय दत्त | Image: instagram

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त ने महिला शक्ति को नमन किया। दावा किया कि उनकी जिंदगी में महिलाएं आशीर्वाद की तरह हैं। उन्होंने दिवंगत मां नरगिस, पत्नी मान्यता, बेटियों त्रिशाला और इकरा तथा बहनों प्रिया और नम्रता समेत अन्य को शुभकामनाएं दी।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर संजय दत्त ने महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी जिंदगी में महिलाओं की तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में वह मां नरगिस के साथ, दूसरी में पत्नी मान्यता के साथ और तीसरी में बेटी त्रिशाला और इकरा के साथ नजर आए। उन्होंने अपनी बहनों प्रिया और नम्रता के साथ भी पोज देते हुए तस्वीरें पोस्ट की।

पोस्ट के साथ अभिनेता ने खूबसूरत कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, "महिलाएं मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं। उनका प्यार, देखभाल और ताकत मेरे लिए सब कुछ है। मेरे प्रियजनों को महिला दिवस की शुभकामनाएं"

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है, जो महिला अधिकार की बात करता है।

Advertisement

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त जल्द ही एक्शन-हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ में नजर आएंगे। 18 अप्रैल को रिलीज के लिए तैयार फिल्म में अभिनेता सनी सिंह, पलक तिवारी और मौनी रॉय भी अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म का टीजर शेयर किया है। पहले फिल्म का टाइटल ‘द वर्जिन ट्री’ रखा गया था, जिसका नाम बदलकर मेकर्स ने ‘द भूतनी’ रख दिया।

सिद्धांत सचदेव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में आसिफ खान सहित अन्य कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

Advertisement

‘द भूतनी’ के अलावा अक्षय कुमार ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगे। दत्त के साथ फिल्म में लारा दत्ता, रवीना टंडन, सुनील शेट्टी, दिशा पटानी, आफताब शिवदासानी, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वारसी और तुषार कपूर सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।

संजय दत्त, प्रेम के निर्देशन में बनी ध्रुव सरजा-स्टारर ‘केडी: द डेविल’ में भी दिखाई देंगे।

ये भी पढे़ंः रमजान में उमराह करने गए अली गोनी, सिर मुंडवाते हुए शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- टैटू भी हटवा देते…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 8 March 2025 at 17:13 IST