अपडेटेड 8 April 2024 at 14:42 IST
खट्टर के खिलाफ चुनावी रण में उतरेंगे संजय दत्त? कांग्रेस जॉइन करने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
Sanjay Dutt on Joining Politics: संजय दत्त को लेकर कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह फिल्मों की दुनिया से निकलकर राजनीति की दुनिया में हाथ आजमाना चाहते हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sanjay Dutt on Joining Politics: भारत में इस समय लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर माहौल टाइट है। कंगना रनौत, अरुण गोविल और गोविंदा जैसे कई मशहूर कलाकार राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं। इस बीच, ऐसी भी खबरें आ रही थीं कि मशहूर एक्टर संजय दत्त भी हरियाणा से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। इन अफवाहों पर अब खुद खलनायक स्टार ने रिएक्ट किया है।
संजय दत्त को लेकर बीते कई दिनों से खबरें आ रही थीं कि वह फिल्मों की दुनिया से निकलकर राजनीति की दुनिया में हाथ आजमाना चाहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कांग्रेस पार्टी हरियाणा के पूर्व CM मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनावी मैदान में उतारने वाली थी। हालांकि, अब एक्टर ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया है।
संजय दत्त ने लोकसभा चुनाव लड़ने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी
पीके फेम एक्टर ने सोमवार को अपने एक्स हैंडल के जरिए आगामी आम चुनाव लड़ने की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ साफ लिखा है कि अगर वह कभी कोई चुनाव लड़ेंगे तो खुद ही इसका ऐलान कर देंगे।
संजय दत्त ने ट्वीट करते हुए लिखा- “मैं अपने पॉलिटिक्स में शामिल होने की सभी अफवाहों पर विराम लगाना चाहता हूं। मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं और ना ही चुनाव लड़ रहा हूं। अगर मैं कभी राजनीतिक क्षेत्र में कदम रखने का फैसला करता हूं तो मैं खुद सबसे पहले इसकी घोषणा करूंगा। प्लीज अभी तक मेरे बारे में खबरों में जो चल रहा है, उस पर यकीन करने से बचें”।
Advertisement
संजय दत्त को लेकर क्या थी अफवाहें?
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में सेलिब्रिटी कार्ड खेलने वाली है। वह हरियाणा से संजय दत्त को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ाएगी। ऐसा कहा जा रहा था कि वह करनाल से अपना पॉलिटिकल डेब्यू करेंगे। कांग्रेस उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ खड़ा करेगी। हालांकि, अब संजय दत्त ने साफ साफ कह दिया है कि वह राजनीति में शामिल नहीं हो रहे।
गौरतलब है कि संजय दत्त का परिवार कांग्रेस से जुड़ा रहा है। उनके पिता सुनील दत्त 1984 में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई उत्तर पश्चिम लोक सभा सीट से चुनाव जीते थे। वह लगातार पांच बार यहां से चुने गए। उनके निधन के बाद उनकी बेटी प्रिया दत्त कांग्रेस में शामिल हो गईं।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः बीफ खाती हैं कंगना रनौत? कांग्रेस नेता ने घेरा तो BJP उम्मीदवार ने ऐसे कराया शांत
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 April 2024 at 14:32 IST