अपडेटेड 27 August 2025 at 17:15 IST

Sanjay Dutt Car: संजय दत्त ने खरीदी करोड़ों की Mercedes-Maybach कार, फैंस बोले- संजू बाबा का जलवा कायम

Sanjay Dutt Car: संजय दत्त अपने घर Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC SUV ले आए हैं जिसकी कीमत लगभग 3.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Sanjay Dutt adds new Mercedes Maybach GLS600 to his garage.
Sanjay Dutt adds new Mercedes Maybach GLS600 to his garage. | Image: Republic

Sanjay Dutt Car: बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त ने एक नई लग्जरी कार खरीद ली है। वो अपने घर Mercedes-Maybach GLS 600 4MATIC SUV ले आए हैं जिसकी कीमत लगभग 3.39 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 

आज कल हर सेलिब्रिटी के घर यही महंगी कार देखी जा रही है। संजू बाबा जो अपने घर मर्सिडीज का मॉडल लेकर आए हैं, वो काफी कमाल के फीचर्स देता है। 

संजय दत्त ने खरीदी मर्सिडीज कार

संजय दत्त की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वो अपनी नई लग्जरी मर्सिडीज कार के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस इस पोस्ट पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कार के बगल में पोज देते एक्टर को देख लोग बोल रहे हैं- ‘संजू बाबा का जलवा कायम है’। ये कार GLS 600 SUV देखने में ही काफी आकर्षक लग रही है। संजय दत्त ने अपनी कार के लिए ड्यूल-टोन पेंट चुना है, जो ओब्सीडियन ब्लैक और रूबेलाइट रेड का कॉम्बिनेशन है। इस खास पेंट स्कीम की कीमत ही लगभग 18.64 लाख रुपये है। 

आपको बता दें कि इस कार में ड्यूल-टोन कलर स्कीम है। साथ ही इसके बॉडी में बड़ी क्रोम ग्रिल, मेबैक अलॉय व्हील्स, D-पिलर पर लग्जरी लोगो और ऑटो-स्लाइडिंग फुटस्टेप जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने को मिल जाएंगे। 

Advertisement

Mercedes-Maybach के शानदार फीचर्स

Mercedes-Maybach GLS 600 SUV का इंटीरियर ही देखने में एकदम हाईफाई फील देता है। इसके ब्लैक नेप्पा लेदर, लक्जरी वुड और एल्युमिनियम ट्रिम, कैप्टन सीट्स में वेंटिलेशन, हीटिंग, मसाज और रिक्लाइनिंग फंक्शन जैसे फीचर्स कमाल के हैं। और तो और, गाड़ी के अंदर 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 27-स्पीकर हाई-फिडेलिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी हैं। 64 कलर एंबियंट लाइटिंग, रियर सीट्स इंफोटेनमेंट, आर्मरेस्ट में शैम्पेन ग्लास के साथ रेफ्रिजरेटर जैसी आरामदायक सुविधाएं भी आपको इस कार में मिल जाएंगी।

संजय दत्त के अलावा, मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, कृति सेनन, अर्जुन कपूर, आयुष्मान खुराना, शिल्पा शेट्टी, शाहिद कपूर, राम चरण और तापसी पन्नू जैसी मशहूर हस्तियों के पास भी है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः गोविंदा नहीं ले रहे पत्नी से तलाक! सुनीता संग धूमधाम से घर पर लाए बप्पा, फैंस बोले- जोड़ी नंबर 1

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 August 2025 at 17:15 IST