अपडेटेड 25 November 2025 at 08:47 IST
Border 2: नए अंदाज में पेश होगा आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’, सोनू निगम के साथ इन दो सिंगर्स की आवाज चलाएगी जादू?
Sandese Aate Hai in Border 2: सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ में आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ को रीक्रिएट करने का फैसला किया गया है जिससे फैंस के इमोशन जुड़े हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sandese Aate Hai in Border 2: सनी देओल अपनी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल ‘बॉर्डर 2’ लेकर आ रहे हैं। मेकर्स ने सीक्वल में इसके आइकॉनिक सॉन्ग ‘संदेशे आते हैं’ को रीक्रिएट करने का फैसला किया है जिससे फैंस के इमोशन जुड़े हैं। अब इस गाने को लेकर ऐसा अपडेट सामने आया है जिसे जानकर फैंस खुशी के मारे झूम उठेंगे।
‘संदेशे आते हैं’ के इस वर्जन को पहले से ही दो टैलेंटिड सिंगर्स अपनी आवाज से सजा रहे थे। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि इस गाने को इसके ओरिजिनल सिंगर सोनू निगम के साथ साथ अरिजीत सिंह भी गाने वाले हैं। अब इसमें एक और मशहूर सिंगर का नाम जुड़ रहा है।
‘बॉर्डर 2’ में ‘संदेशे आते हैं’ को किया जाएगा रीक्रिएट
मेकर्स ने ‘संदेशे आते हैं’ गाने को दुनियाभर में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। सोनू और अरिजीत के कोलैबोरेशन को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित थे। और अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की माने तो, इस गाने को दो और सिंगर्स गाने वाले हैं जिनमें से एक पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ हो सकते हैं।
पोर्टल ने इंडस्ट्री के एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि “टीम एक ऐसी आवाज चाहती थी जो प्रामाणिकता और आधुनिकता का मिलन हो, और दिलजीत आराम से इसमें फिट बैठते हैं। वह इस गाने में एक अलग इमोशन लेकर आएंगे। जहां सोनू अपनी विरासत और अरिजीत गहराई लेकर आ रहे हैं, उनका कोलैबोरेशन कुछ ऐसा होगा जिसे हमने सालों से किसी देशभक्ति फिल्म में नहीं सुना है”।
Advertisement
इस गाने के रीक्रिएशन को एक बड़े प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है, जिसे मेकर्स बड़े लेवल पर प्रमोट करने वाले हैं। यह गाना ‘बॉर्डर 2’ का सेंटरपीस होगा।
‘बॉर्डर 2’ की शानदार स्टार-कास्ट
सनी देओल के अलावा, ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, सोनम बाजवा और मेधा राणा जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 25 November 2025 at 08:47 IST