अपडेटेड 16 February 2025 at 11:21 IST

Sanam Teri Kasam Day 9: 'छावा' की आंधी में भी टिकी हुई है हर्षवर्धन-मावरा की फिल्म, ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने से इंच भर दूर

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Day 9: हर्षवर्धन राणे और मावरा हुसैन की फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ जल्द बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है।

Follow : Google News Icon  
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office
Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office | Image: X

Sanam Teri Kasam Re-Release Box Office Day 9: हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा हुसैन की 9 साल पुरानी फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ को 7 फरवरी को दोबारा बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। कमाल की बात ये है कि जो फिल्म 2016 में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी, वो अब 9 साल बाद ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। नौवें दिन भी इसने अपने कलेक्शन से नई रिलीज फिल्मों को धूल चटा दी है। 

‘सनम तेरी कसम’ हिंदी सिनेमा की एक ऐसी ट्रैजिक लव स्टोरी है जिसे देख दर्शक अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे। देर से ही सही, लेकिन लोगों को फिल्म की खूबसूरती समझ आने लगी है। इतने सालों में फिल्म ने अपनी ऑडियंस हासिल कर ली थी, यही कारण है कि री-रिलीज पर ये कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है।

‘सनम तेरी कसम’ री-रिलीज ने डे 9 कितने कमाए?

‘सनम तेरी कसम’ के साथ साथ उस दिन थिएटर में ‘बैडएस रवि कुमार’ और ‘लवयापा’ जैसी नई फिल्में भी रिलीज हुई थीं लेकिन दिलचस्प बात ये है कि फिर भी दर्शकों की पहली पसंद 9 साल पुरानी फ्लॉप बनी हुई है। कमाई के मामले में भी मावरा की फिल्म ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर रही है और केवल दो दिनों में ही अपना बजट पार कर लिया था। 

‘सनम तेरी कसम’ ने एक ठोस शुरुआत के बाद, अगले दिनों में भी अपनी पकड़ बनाए रखी। ओपनिंग वीकेंड में, फिल्म के री-रिलीज एडिशन ने 16 करोड़ कमा लिए थे। वीक डेज पर भी इसने शानदार परफॉर्म किया और 10.85 करोड़ जोड़े। पहला हफ्ता खत्म होने तक, इसने बॉक्स ऑफिस पर 26.85 करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली थी। डे 9 भी इसने करीब 2 करोड़ कमाए हैं।

Advertisement

‘सनम तेरी कसम’ बनेगी सबसे ज्यादा कमाने वाली री-रिलीज फिल्म?

अब 9 दिनों के बाद ‘सनम तेरी कसम’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 28 करोड़ रुपये को पार कर गया है। अब ये सबसे ज्यादा कमाने वाली री-रिलीज फिल्म बनने से बस कुछ करोड़ दूर है। इस समय ये ताज सोहम शाह की हॉरर फिल्म ‘तुम्बाड’ ने पहना हुआ है जिसने दोबारा रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपये कमाए थे। अब लग रहा है कि ‘सनम तेरी कसम’ इसे जल्द ही पछाड़ते हुए उसका रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

ये भी पढे़ंः तेलुगू एक्टर, पाकिस्तानी एक्ट्रेस... 9 साल बाद री-रिलीज हुई फ्लॉप फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया गर्दा, 2 दिन में बजट पार

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 11:21 IST