sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:35 IST, October 16th 2021

Sanak : विद्युत जामवाल की ‘सनक’ फिल्म के भरपूर एक्शन ने जीता लोगों का दिल, ट्विटर पर यूजर ने दी प्रतिक्रियाएं

हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अब फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के उन टॉप एक्शन स्टार्स की लिस्ट में जुड़ चुके हैं।

Image: Instagram/@mevidyutjammwal
Image: Instagram/@mevidyutjammwal | Image: self

हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अब फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के उन टॉप एक्शन स्टार्स की लिस्ट में जुड़ चुके हैं जिन्होनें एक्शन की दुनिया (world of action) में एक अलग पहचान बनाई हैं। वहीं उनकी शुरुवात देख अब ऐसा लगता है कि अभिनेता अपने आगामी फिल्म के साथ इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इस कदम में आगे बढ़ते हुए अभिनेता की फिल्म सनक थी, जो शुक्रवार को रिलीज हुई। 

हालांकि COVID-19 महामारी के बीच फिल्म सीधे वेब पर रिलीज की गई थी, जो अब दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। इस बिच ट्विटर पर आ रहे लोगों का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया भी अब दो वर्ग में बंट गया है एक तरह एक्शन और थ्रिलर है तो, वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म दर्शकों पर खरी नहीं उतरी। 

'सनक' ट्विटर रिव्यू

'सनक' का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। फिल्म में बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा भी हैं। फिल्म की कहानी एक अस्पताल में बंधकों को लेने वाले आतंकवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें : Venom 2: वेनम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, नेटिजन्स ने ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन

अपडेटेड 00:35 IST, October 16th 2021