पब्लिश्ड 00:35 IST, October 16th 2021
Sanak : विद्युत जामवाल की ‘सनक’ फिल्म के भरपूर एक्शन ने जीता लोगों का दिल, ट्विटर पर यूजर ने दी प्रतिक्रियाएं
हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अब फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के उन टॉप एक्शन स्टार्स की लिस्ट में जुड़ चुके हैं।

हिंदी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाने वाले विद्युत जामवाल (Vidyut Jamwal) अब फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के उन टॉप एक्शन स्टार्स की लिस्ट में जुड़ चुके हैं जिन्होनें एक्शन की दुनिया (world of action) में एक अलग पहचान बनाई हैं। वहीं उनकी शुरुवात देख अब ऐसा लगता है कि अभिनेता अपने आगामी फिल्म के साथ इसे अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इस कदम में आगे बढ़ते हुए अभिनेता की फिल्म सनक थी, जो शुक्रवार को रिलीज हुई।
हालांकि COVID-19 महामारी के बीच फिल्म सीधे वेब पर रिलीज की गई थी, जो अब दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं। इस बिच ट्विटर पर आ रहे लोगों का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया भी अब दो वर्ग में बंट गया है एक तरह एक्शन और थ्रिलर है तो, वहीं दूसरी तरफ यह फिल्म दर्शकों पर खरी नहीं उतरी।
'सनक' ट्विटर रिव्यू
#Sanak is a bang & sock-em action thriller courtesy of @VidyutJammwal & @wackyscanner who deliver original & bone-breaking stunt work at a breathless pace reiterating Jammwal as the greatest action hero of our country.@VidyutJammwal yeh dil maange more.@RukminiMaitra @rroyyso pic.twitter.com/BCBmFYvaQX
— Chandra Mouli Daga (@CmDaga) October 15, 2021
Done with #Sanak just now, edge of the seat drama. @VidyutJammwal's Action is the USP, never seen before thrilling action, no unwanted heroism & cringe dialogues, few scenes kept me hooked, @RukminiMaitra impressive @IamRoySanyal deadly. Climax could have been better #SanakReview pic.twitter.com/85wqVh5C3X
— Vidyuts Maniac (@vidyuts_maniac) October 14, 2021
There is one #Sanak in everyone of us & that #Sanak should be used to beat the evil. So guys enjoy this weekend watching this fabulous action thriller starring our very own Junglee boy @VidyutJammwal & directed by @kanishk_v. Wishing all the luck to both of you 🤗@DisneyPlusHS pic.twitter.com/M2WIWkoBP1
— Sourabh Choudhary (@MrChoudharyS) October 15, 2021
"Sanak has neither the madness nor the exhilarating thrills to justify its title"
— Ambar Chatterjee (@AmbarChatterjee) October 15, 2021
Its as bad as #Yaara #ThePower #Junglee#Sanak #VidyutJammwal #NehaDhupia #Zee5 #ChandanRoySanyal https://t.co/BHqAMQVc22
#Sanak Review: #VidyutJammwal brings the same old cliched action thriller with no sense of originality. In a nutshell, SANAK rests on Vidyut Jammwal’s presence and the same-old-boring action scenes. You can skip this one for sure.
— Indian Box Office (@TradeBOC) October 15, 2021
Rating - 4/10. #SanakReview pic.twitter.com/3nKUQriwaK
'सनक' का निर्देशन कनिष्क वर्मा ने किया है। फिल्म में बंगाली अभिनेत्री रुक्मिणी मैत्रा भी हैं। फिल्म की कहानी एक अस्पताल में बंधकों को लेने वाले आतंकवादियों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये फिल्म डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
इसे भी पढ़ें : Venom 2: वेनम ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर किया धमाल, नेटिजन्स ने ट्विटर पर दिए ऐसे रिएक्शन
अपडेटेड 00:35 IST, October 16th 2021