अपडेटेड 13 October 2024 at 13:29 IST

बाबा सिद्दीकी को 'अपना' मानते थे सलमान, चुनावी जीत में था अहम योगदान

एनसीपी नेता और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से राजनीतिक हलकों और फिल्म उद्योग में हड़कंप मच गया।

baba siddique with salman khan
सलमान खान के साथ बाबा सिद्दीकी | Image: IANS

एनसीपी नेता और बांद्रा पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की शनिवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी हत्या से राजनीतिक हलकों और फिल्म उद्योग में हड़कंप मच गया।

सलमान खान के बाबा सिद्दीकी संग संबंध बहुत अच्छे थे। इतने कि उनके लिए वोट अपील करते थे। फैंस सलमान की बात भी मानते रहे और उनके समर्थन से ही बाबा बांद्रा पश्चिम से विधायक बने।

उनकी मौत के बाद सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सलमान बांद्रा के लोगों से बाबा के लिए वोट अपील करते नजर आ रहे हैं।

इसमें सलमान खान लोगों से कहते हैं, "जो सबसे अच्छा आदमी है आपकी कांस्टीट्यूएंसी के अंदर, आप उसके लिए वोट कीजिए।"

Advertisement

उनकी इस अपील पर भीड़ एक सुर में कहती है- मोदी। इस पर सलमान कहते हैं, "आपके लिए यहां बेस्ट मैन मोदी हैं, मेरी जो सीट बांद्रा है, वहां बेस्ट मैन हैं बाबा सिद्दीकी और प्रिया दत्त।"

फिर कहते हैं आप मोदी साहब के लिए वोट करें और मुझे तो अपने लोगों के लिए वोट करना है।

Advertisement

बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी मित्रों में से एक थे। उन्होंने कई साल बाद भाईजान (सलमान खान) और बादशाह (शाहरूख खान) के बीच दोस्ती भी कराई थी। दोनों को अपनी इफ्तार पार्टी में बुलाया था और गले मिलवाया था।

उस वक्त दो स्टार्स के गले लगती तस्वीर काफी वायरल हुई थी। बाबा की इफ्तार दावत काफी सुर्खियों में रहती थी। इसमें मनोरंजन और सियासी हलकों के बड़े स्टार्स जुटते थे।

ये भी पढ़ेंः तेरी फिल्म बनवा दूंगा- एक था MLA!.... जब दाऊद ने दी थी बाबा सिद्दीकी को धमकी, लिया RGV का नाम

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 October 2024 at 13:29 IST